मेडिकल कालेज में चिकित्सक समेत 35 पॉजिटिव, दो की मौत

1127 लोगों की रिपोर्ट में 1092 मिले निगेटिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:48 PM (IST)
मेडिकल कालेज में चिकित्सक समेत 35 पॉजिटिव, दो की मौत
मेडिकल कालेज में चिकित्सक समेत 35 पॉजिटिव, दो की मौत

जागरण संवाददाता, बस्ती : मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कालेज व केजीएमयू से जारी की गई 1127 रिपोर्ट में से 1092 निगेटिव और 35 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। अब जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2160 पहुंच गई है।

मेडिकल कालेज बस्ती में एक चिकित्सक, रुधौली के हसनी बांसखोर कला व जिला अस्पताल में तीन-तीन लोग और लालगंज में दो सगी बहनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। पिकौरा लाला, मूड़ाडीहा खुर्द पकरी जई, मुंडेरवा दिकतौली, छपिया रुधौली, डिहुकपुरा, पड़रिया, कुवरापुर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एसबीआइ छावनी व बहादुरपुर पकड़ी छब्बर एवं स्टेशन रोड स्थिति एक मकान में दो-दो लोग पॉजिटिव पाए गए।

एसबीआइ हर्रैया, कुदरहा अमिलहा, दहडा मिश्रा विक्रमजोत, सिविल लाइन कोतवाली, दक्षिण दरवाजा, रोडवेज, रैसोइया, जलनिगम पावर हाउस पर एक कर्मी, जिलाधिकारी आवास पर एक, अमौली हथिया, सल्टौआ गोपालपुर, चय्या, पेंदा, कुवरापुर व शहर के एक मोहल्ले में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि 834 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जो संक्रमित पाए गए हैं, उसमें से अधिकतर मरीजों को ओपेक चिकित्सालय कैली, एल-वन अस्पताल मुंडेरवा में भर्ती करा दिया गया है। कुछ ऐसे मरीज हैं जिनकी सहमति पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 379 है। अब तक 1768 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी