बिजली चोरी करते 19 धराए, केस दर्ज

मनहनडीह व परसा तकिया में बिजली चोरी रोकने के लिए 137 परिसरों की जांच हुई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 06:41 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 06:41 AM (IST)
बिजली चोरी करते 19 धराए, केस दर्ज
बिजली चोरी करते 19 धराए, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, बस्ती : लाइनलास से जूझ रहे विद्युत फीडरों को इससे उबारने के लिए जांच अभियान जारी है। बिजली चोरी रोकने के लिए शनिवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम ने मनहनडीह व परसा तकिया में सुबह पांच बजे से 10 बजे तक मार्निंग रेड कराया। यहां कटिया लगाकर 19 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराया गया। अगुवाई कर रहे मुख्य अभियंता विद्युत वितरण इं. आलोक रंजन सिंह ने कहा कि बिजली चोरी किसी भी दशा में नहीं होने दी जाएगी। लाइनलास को रोकना प्राथमिकता में है। जो लोग बिना कनेक्शन के बिजली चला रहे वह तत्काल कनेक्शन करा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर केस दर्ज होगा।

विद्युत टीम व प्रवर्तन दल के छापेमारी से मोहल्ले में खलबली मच गई। यहां 137 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण आरबी कटियार ने बताया कि 19 लोग केबल बाईपास करके बिजली का उपयोग करते पाए गए। सात उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई। इन सभी पर 6.30 लाख रुपये का बकाया चल रहा है। प्रत्येक उपखंड में सप्ताह में दो बार मार्निंग रेड अभियान चलाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, उपखंड अधिकारी प्रथम राम इकबाल प्रसाद, एसडीओ अमहट मनोज कुमार यादव, अवर अभियंता अभिषेक कुमार, अभिषेक चंद्र ओझा, आशुतोष लाहिड़ी, जितेंद्र मौर्य, प्रवर्तन दल से रेवती रमण यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी