कार्यकर्ताओं को कराया जिम्मेदारी का एहसास

बस्ती: भाजपा के जन जागरण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय कलवारी में सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:42 PM (IST)
कार्यकर्ताओं को कराया जिम्मेदारी का एहसास
कार्यकर्ताओं को कराया जिम्मेदारी का एहसास

बस्ती: भाजपा के जन जागरण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय कलवारी में सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप अंत्योदय से ही समाज का कल्याण हो सकता है। विधायक रवि सोनकर ने कहा कि यह सरकार गरीबों को समर्पित है। उनके कल्याण के लिए दिन रात काम कर रही है। सौ दिन के विकास का खाका प्रस्तुत करते हुए कहा कि कलवारी को तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। साथ ही कलवारी में 132 केवी का विद्युत उपकेन्द्र स्थापित करने का कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा। अध्यक्षता बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष गुलाब श्रीवास्तव संचालन परमानन्द ¨सह ने किया। इंद्रावती गौतम, दिलीप श्रीवास्तव, लल्लू गिरी, प्रेम प्रकाश चौधरी, सुनील अग्रहरि ने विचार रखे। संकटा ¨सह, देव प्रकाश ¨सह, विजय प्रताप ¨सह, वेद प्रकाश, राम सुरेश, शिव कुमार, हेमन्त चैरसिया, आदित्य श्रीवास्तव, श्रुति कुमार, राधा अग्रहरि, मीना, अनिल कुमार श्रीवास्तव, दिनेश शस्त्री, राजेन्द्र ¨सह, दिलीप, राकेश दूबे, सुतीक्ष्ण पांडेय, मुन्नर चौरसिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी