बैठक न कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन

बस्ती: विकास क्षेत्र के चपिलांव ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक न कराए जाने

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 11:22 PM (IST)
बैठक न कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन

बस्ती: विकास क्षेत्र के चपिलांव ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक न कराए जाने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने वीरेंद्र कुमार ¨सह के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। बीडीओ की गैर मौजूदगी में जेई फारूख अहमद को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि बीते 13 जून को ही ग्रामसभा में शासन के निर्देश पर पात्र गृहस्थी के कार्डो के सत्यापन की बैठक बुलाई गई थी। जब यह बैठक नही हुई तो लोग अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने लगे तो पता चला कि गुपचुप तरीके से कर ली गई है। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पहुंच गए। जहां पर प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। अंकित ¨सह, केके ¨सह, हनुमान प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, गयाचंद्र, सावित्री देवी, रामगोपाल, कृष्णावती, रामसूरत यादव, रामचंदर, राममणि, जगदंबा वर्मा, मोतीलाल, सुरेंद्र, रमेश ने कहा कि ग्राम प्रधान मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी तथा यदि बैठक नहीं हुई होगी तो पुन: बैठक कराई जाएगी।

पात्रता सूची में शामिल करें नाम

महराजगंज,बस्ती: विकास क्षेत्र कप्तानगंज के ककुआराउत में पात्र गृहस्थी सूची में अपात्रों को शामिल करते हुए पात्रों का चयन न किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। गांव के सुनील कुमार ने खंड विकास अधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्रामसभा में तैयार की गई पात्र गृहस्थी की सूची में तमाम अपात्रों का नाम शामिल है। जबकि पात्र सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने सूची में पात्रों को शामिल करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी