आइजीआरएस में 14 अधिकारियों की लापरवाही उजागर

चेताया है शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:39 PM (IST)
आइजीआरएस में 14 अधिकारियों की लापरवाही उजागर
आइजीआरएस में 14 अधिकारियों की लापरवाही उजागर

बस्ती : आनलाइन शिकायतों के त्वरित निस्तारण में जिले के 14 अधिकारियों की ढिलाई सामने आई है। इससे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नाराजगी जताई है। डीएम ने आइजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से प्राप्त विवरण के अनुसार समीक्षा की, जिसमें काफी संख्या में प्रकरण डिफाल्टर पाए। निस्तारण के लिए कई बार नोटिस व पत्र भेजा गया, लेकिन निराकरण समयावधि में नहीं कराई गई। डीएम ने पीओ डूडा, बीएसए, सीएमओ,बीडीओ कुदरहा, दुबौलिया, रामनगर, सल्टौआ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी सल्टौआ, बनकटरी, गौर, मवटिया तथा अधिशासी अभियंता सिचाई जल संसाधन, डीडीओ, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम, प्राचार्य मेडिकल कालेज, डायट प्राचार्य, जिला आबकारी अधिकारी व तहसीलदार सदर व हर्रैया एवं भानपुर को अंतिम निर्देश देते हुए तय समय में सुधार के निर्देश दिए हैं। चेताया है शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी