1218 श्रमिकों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन

बस्ती रेलवे स्टेशन - 4.30 बजे पहुंची ट्रेन शारीरिक दूरी का ख्याल रख श्रमिक उतरे - सूची के अनुसार श्रमिकों का हुआ रजिस्ट्रेशन व थर्मल स्क्रीनिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:02 AM (IST)
1218 श्रमिकों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन
1218 श्रमिकों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन

बस्ती : लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर घर वापसी कर रहे हैं। गुरुवार को गुजरात के नडियाद से सूबे के बस्ती समेत 50 जिलों के 1218 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बस्ती पहुंची। प्लेटफार्म पर शारीरिक दूरी का ख्याल रख श्रमिक उतरे। रजिस्ट्रेशन कराया गया, थर्मल स्क्रीनिग के बाद उन्हें रोडवेज की बसों से गंतव्य तक भेजा गया।

4.30 बजे ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची। 18 कोच में सवार यात्रियों को क्रमवार एक-एक कोच से उतारा गया। कतारबद्ध किया गया। जिला प्रशासन की ओर से डाटा फीडिग के लिए कंप्यूटर आपरेटर लगाए गए थे। रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिग की और स्टेशन से बाहर निकाला गया। देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा। बाद में उन्हें लंच पैकेट दिया गया। विभिन्न जिलों के लिए लगाई गईं 64 बसों में उन्हें बैठाते हुए रवाना किया गया। लोकल यात्रियों के लिए प्राइवेट वाहन लगाए गए थे। ट्रेन में बस्ती के केवल पांच यात्री शामिल थे।

------

मुस्तैद रहे डीएम व एसपी :

श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचने से पहले जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, एसपी हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चंद्र पहुंच गए थे। पूरी व्यवस्था संभाली। एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर पवन जायसवाल, एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डिप्टी सीएमओ डा. सीके वर्मा व मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम मुस्तैद रही। सांसद हरीश द्विवेदी भी स्टेशन पहुंचे और सबका हालचाल पूछा।

-------

आरपीएफ ने संभाली व्यवस्था : स्पेशल ट्रेन (09389) को पहले गोरखपुर जाना था, लेकिन बाद में रेलवे ने उसे डायवर्ट करते हुए बस्ती में ही खड़ी करा दी। रेल अधिकारियों व आरपीएफ-जीआरपी समेत स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्र, सीनियर डीसीएम एपी सिंह, डीसीएम एके सिंह, एईएन विवेकनंदन, स्टेशन अधीक्षक विश्वंभर चौधरी, डीसीआइ एसपी सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी