कार्यकर्ताओं के असहयोग से योजना पर संकट

बस्ती : विकास खंड क्षेत्र में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का काम चल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य वि

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 10:44 PM (IST)
कार्यकर्ताओं के असहयोग से योजना पर संकट

बस्ती : विकास खंड क्षेत्र में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का काम चल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो टीम लगाई है, जो निर्धारित तिथि व समय पर केन्द्रों पर पहुंच जा रही हैं, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के असहयोग के चलते योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। जबकि जिम्मेदार कार्रवाई का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण अंचल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने की योजना है। जिसके लिए विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व अन्य सहयोगी कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जिसमें चिकित्सकों की अगुवाई में दो टीम बनाई गई है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के प्रत्येक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्ययोजना बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं के सहयोग हेतु इसकी एक प्रति बाल विकास परियोजना को भी दी जा चुकी है, लेकिन परियोजना कार्यालय के जिम्मेदारों के ध्यान न दिये जाने के चलते केंद्र पर तैनात दर्जनों कार्यकर्ताओं का सहयोग टीम को नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते परीक्षण करने वाली टीम को समस्या का सामना करना पड़ रहा तो दूसरी ओर सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। जबकि क्षेत्र में स्थित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के सहयोग से परीक्षण में लगी टीम काफी उत्साहित है। नाम न छापने की शर्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि परियोजना कार्यालय द्वारा उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है, यदि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी मिलेगी तो पूरा सहयोग की जाएगी। जबकि प्रभारी सीडीपीओ इंद्रावती चौधरी का कहना है कि परीक्षण की सूची मिली हुई है, इसकी जानकारी बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गई है। यदि कार्यकर्ता सहयोग नहीं कर रही हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में कार्यकर्ताओं का सहयोग न मिलना गंभीर मामला है। बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसकी जांच होगी कि योजना में लापरवाही किस स्तर पर किया जा रहा है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बस्ती

chat bot
आपका साथी