सामूहिक अवकाश पर रहे अवर अभियंता, जताई नाराजगी

बस्ती : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को भी अवर अभियंता सामूहिक अवकाश पर रहे। जिलाधिकारी कार्

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 10:25 PM (IST)
सामूहिक अवकाश पर रहे  अवर अभियंता, जताई नाराजगी

बस्ती : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को भी अवर अभियंता सामूहिक अवकाश पर रहे। जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और शासन स्तर पर लंबित मांगों की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई।

उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले अवर अभियंताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर ग्रेड पे बढ़ाकर 4800 रुपये करने तथा अन्य मांगों के बारे में शीघ्र निर्णय लिए जाने की मांग की है।

धरने में महासंघ के सभी घटक संघों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। चेताया गया है 26 फरवरी तक मांगें नहीं मानी गई, तो 27 फरवरी को विधान सभा का घेराव किया जाएगा।

धरने की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष डीएस कुशवाहा और संचालन जनपदीय सचिव अजय प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर सिंचाई सिविल के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रजनीकांत एवं अजय प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के जनपद अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सचिव जेपी कश्यप, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के प्रांतीय संगठन मंत्री संतराम वर्मा, जनपद अध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्र और सचिव बेचन राम सहित तमाम अवर अभियंता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी