लापरवाही: बीटेक थर्ड ईयर में आया गलत पेपर, दोबारा होगी परीक्षा

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीटेक थर्ड ईयर में पेपर होना था मॉडर्न कंट्रोल सिस्टम विषय का। जबकि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिया गया पावर प्लांट इंस्ट्रूमेंटेशन विषय का।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 10:48 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 10:48 AM (IST)
लापरवाही: बीटेक थर्ड ईयर में आया गलत पेपर, दोबारा होगी परीक्षा
लापरवाही: बीटेक थर्ड ईयर में आया गलत पेपर, दोबारा होगी परीक्षा

बरेली, जेएनएन : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन (ईआइ) थर्ड ईयर की परीक्षा में बखेड़ा खड़ा हो गया। पेपर होना था मॉडर्न कंट्रोल सिस्टम विषय का। जबकि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिया गया, पावर प्लांट इंस्ट्रूमेंटेशन विषय का। जो विषय पढ़ाया नहीं उसका पेपर देखकर परीक्षार्थी चकरा गए और जवाब लिखने से हाथ खड़े कर दिए। बाद में शिक्षकों ने पेपर गलत आने की पुष्टि की और परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया कि दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।

रुविवि में बीटेक की परीक्षा चल रही है। सोमवार को परीक्षा ईआइ की परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र छपकर आ गया। शिक्षकों के मुताबिक, जिस कोड का पेपर था, वो सही छपा था मगर प्रश्न के अंदर विषय गलत था।

बहरहाल, पेपर गलत मिलने के बाद छात्र भी कोरी कॉपी लिए बैठे रहे। वहीं, शिक्षकों में यह बेचैनी रही कि पेपर गलत कैसे आ गया। इस संबंध में जब पड़ताल की गई तो पता लगा कि पेपर ही बनाया गया था।

17 को हो सकती है परीक्षा

पेपर गलत आने की पुष्टि के बाद विवि प्रशासन ने अब सोमवार की परीक्षा दोबारा 17 मई को कराने की तिथि प्रस्तावित की है। हालांकि, अभी परीक्षा की अधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है।

डीन बोले- पेपर कोड सही था, विषय में गलती हुई

डीन आइईटी डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि पेपर का कोड सही था। विषय में कुछ गलती थी। सोमवार की परीक्षा दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। जल्द ही इसकी तिथि घोषित होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी