मॉडल रोड पर रुका काम, आमजन परेशान Bareilly News

इस रोड का निर्माण करीब एक साल से चल रहा है। छह माह में काम पूरा होना था लेकिन साल भर में भी पूरा न हो सका।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 12:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 09:29 PM (IST)
मॉडल रोड पर रुका काम, आमजन परेशान Bareilly News
मॉडल रोड पर रुका काम, आमजन परेशान Bareilly News
बरेली, जेएनएन : डीडीपुरम में शील चौराहे पर बन रही मॉडल रोड का काम फिर बंद हो गया। ठेकेदार ने नाले खुले और पुलिया अधूरी छोड़ दी। इससे स्थानीय निवासियों से लेकर राहगीरों तक को निकलने में परेशानी हो रही है। आए दिन लोग मिट्टी, मलबे में फिसलने से घायल हो जाते हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह से शिकायत की।
इस रोड का निर्माण करीब एक साल से चल रहा है। छह माह में काम पूरा होना था, लेकिन साल भर में भी पूरा न हो सका। 50 दिनों से शील चौराहे पर पुलिया खोदी हुई पड़ी है। दुकानों के आगे मिट्टी, मलबा, गंदगी और पत्थरों के ढेर लगे हैं। अपर नगर आयुक्त ने जल्द काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सचिव सुदेश अग्रवाल, खलील कादरी, राजकमल भसीन, पवन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी