यात्री कृपया ध्यान दें, यहां ठंडा पानी नहीं मिलता

गर्मी बढ़ते ही ठंडे पानी की मांग बढ़ जाती है। लेकिन जंक्शन पर उलटा है। यहां गर्मी आते ही हलक सूखने लगता है और पानी नहीं मिलता।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 09:29 AM (IST)
यात्री कृपया ध्यान दें, यहां ठंडा पानी नहीं मिलता
यात्री कृपया ध्यान दें, यहां ठंडा पानी नहीं मिलता

जागरण संवाददाता, बरेली : गर्मी बढ़ते ही ठंडे पानी की मांग बढ़ जाती है। लेकिन जंक्शन पर उलटा है। यहां गर्मी आते ही हलक सूखने लगता है और पानी नहीं मिलता। अधिकारी केबिन में बैठकर सब कुछ ठीकठाक होने का दावा करते रहते हैं लेकिन केबिन के बाहर की हकीकत कुछ और ही होती है। ए ग्रेड जंक्शन के प्लेटफार्म की टंकियां सूखी पड़ी हैं। उनमें पानी नहीं हैं लेकिन किसी को कोई मतलब नहीं। साल भर पानी देने वाली टंकियों का गला गर्मियां आते ही क्यों सूख जाता है यह जांच का विषय है। जंक्शन पर बोतल बंद पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए गर्मियों में यह खेल तो नहीं खेला जाता। अव्यवस्था है या फिर कोई खेल। यह तो जांच का विषय है लेकिन इसमें पिस यात्री ही रहा है।

जहां सबसे ज्यादा यात्री वहीं सबसे ज्यादा टंकियां बंद

जंक्शन पर तकरीबन 30 से 40 हजार यात्री प्रतिदिन आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर आते हैं। खास बात यह है कि जंक्शन के सारे अधिकारी प्लेटफार्म नंबर एक पर ही बैठते हैं। बावजूद इसके सबसे ज्यादा टंकियां यहीं खराब है। प्लेटफार्म नंबर एक पर महज पानी की दो टंकियां ही चल रही हैं। इनमें आरपीएफ के पास लगी एक टंकी में तो टोटी ही टूट गई यहां धड़ल्ले से पानी गिर रहा है। दूसरी तरफ पार्सल के पास टंकी संख्या नौ में पांच पानी की टोटियां हैं इनमें से एक में भी पानी नहीं आ रहा। टंकी संख दस में वाटर कूलर लगा है लेकिन यह सूखा पड़ा है। आगे जाकर 11 नंबर टंकी में पानी आ रहा तो प्रेशर इतना हल्का है कि जब तक एक बोतल भरोगे ट्रेन छूट जाएगी। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर टंकियों में पानी तो है लेकिन प्रेशर नहीं है। पानी बहुत हल्का आ रहा है। ठंडा नहीं ताजा पानी ही मयस्सर

जंक्शन पर यात्रियों को ठंडे की जगह ताजे पानी से ही प्यास बुझानी पड़ रही है। प्लेटफार्म नंबर एक पर एक-दो जगह ही ठंडा पानी है। इसके अलावा दो जगह टंकियां चल भी रही हैं तो वहां ताजा पानी है। प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर टंकियां चल रही हैं लेकिन सबमें ताजा पानी आ रहा है। ठंडा पानी किसी में नहीं। स्काउट गाउड भी हुए परेशान

गर्मियों में यात्रियों को पानी पिलाने के लिए राजकीय इंटर कालेज के स्काउट गाइड का शिविर लगा हुआ है। ये लोग स्टेशन की टंकियों से पानी भरकर लोगों को पिला रहे हैं। पानी का प्रेशर हल्का होने से खुद स्काउट गाइड परेशान हैं। जिस बोतल को एक मिनट में भर जाना चाहिए था वह पांच मिनट में भर पा रही हैं। फिर ठंडा पानी है नहीं। फोटो----

गंदगी के बीच पानी पीने को मजबूर

प्लेटफार्म नंबर चार पर टंकी तो चल रही है लेकिन यहां पानी निकलने वाला होल लंबे समय से बंद पड़ा है। साफ-सफाई हुई नहीं। पानी भर गया है उसमें काई पड़ चुकी है। चूंकि गर्मी हैं पानी के लिए लोग तरस रहे हैं लिहाजा गंदगी के बीच यात्री यहां पानी पीने को मजबूर हैं। फोटो---

वाटर वेडिंग मशीने बंद

आरओ का साफ और ठंडा पानी पिलाने के लिए जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर साल भर पहले वाटर वेडिंग मशीन लगाई गई थीं। इस मशीन में पांच रुपये में एक लीटर पानी मिलता था। गर्मियां आते ही सारी मशीनें बंद हो गई। लिहाजा ठंडा और साफ पानी अगर जंक्शन पर पीना है तो बोतल खरीदनी ही पड़ेगी। वर्जन-----

जंक्शन पर पानी की व्यवस्था को ठीक रखने का जिम्मा आइओडब्ल्यू का है। जहां टंकियां खराब हैं या पानी नहीं आ रहा है तत्काल ठीक करवाई जाएगी। यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

-मनोज कुमार, जंक्शन डायरेक्टर

chat bot
आपका साथी