उत्‍तराखंड की मंत्री रेखा आर्या बोलीं, चुनाव बाद भाजपाई हो सकती हैैं निदा खान

तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली निदा खान के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट हुई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 01:18 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 01:39 PM (IST)
उत्‍तराखंड की मंत्री रेखा आर्या बोलीं, चुनाव बाद भाजपाई हो सकती हैैं निदा खान
उत्‍तराखंड की मंत्री रेखा आर्या बोलीं, चुनाव बाद भाजपाई हो सकती हैैं निदा खान

बरेली(जेएनएन)। तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली निदा खान के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट हुई है। संभावना पूर्व में उनकी पैरवी करने वाली भाजपा की उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य ने ही जताई है।

बुधवार को बाबा श्री वनखंडीनाथ में चल रही रासलीला में के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी हाईकमान पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। इसके बाद फिर से बात करेंगे। दूसरी तरफ मंत्री के बयान पर निदा खान ने 'नो कमेंट' बोला है।

प्रतिनिधित्व की वकालत

उत्तराखंड मंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा के सवाल पर कहा कि बरेली की निदा खान और उत्तराखंड की सायरा बानो ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाई। समाज में भी ऐसी महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। भाजपा ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। निदा और सायरा दोनों जल्द ही भाजपा की तीन तलाक के लिए काम करने वाली टीम में शामिल किया जाएगा।

कौन हैैं निदा खान

निदा खान आला हजरत परिवार की पूर्व बहू हैैं। उनका पति शीरान रजा खां से तलाक के बाद कोर्ट में विवाद चल रहा है। इस बीच पिछले दिनों उनके खिलाफ इस्लाम से खारिज होने का फतवा जारी हुआ था। फिलहाल निदा आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी के जरिये तलाकशुदा महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैैं।  

chat bot
आपका साथी