UP Roadways : रक्षाबंधन की गलतियाें से RM ने लिया सबक, PET परीक्षा में खुद संभाला मोर्चा, नहीं बिगड़ी बसों की व्यवस्था

UP Roadways रक्षाबंधन पर उमड़ी भीड़ के मुताबिक रोडवेज के अधिकारी बसों की व्यवस्था नहीं कर सके थे। गलतियों से सबक लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस बार स्वयं नेतृत्व किया। सभी डिपो में दो-दो लोगों को जिम्मेदारी दी गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 05:57 PM (IST)
UP Roadways : रक्षाबंधन की गलतियाें से RM ने लिया सबक, PET परीक्षा में खुद संभाला मोर्चा, नहीं बिगड़ी बसों की व्यवस्था
UP Roadways : रक्षाबंधन की गल्तियों से आरएम ने लिया सबक, पीईटी परीक्षा में खुद संभाला मोर्चा,

बरेली, जेएनएन। UP Roadways : रक्षाबंधन पर उमड़ी भीड़ के मुताबिक रोडवेज के अधिकारी बसों की व्यवस्था नहीं कर सके थे। गलतियों से सबक लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस बार स्वयं नेतृत्व किया। सभी डिपो में दो-दो लोगों को जिम्मेदारी दी गई। जिससे कि किसी प्रकार की समस्या न हो सके। मंगलवार को पीईटी (प्रारंभिक आर्हता परीक्षा) के साथ ही रक्षाबंधन के बाद वापस लौट रहे लोगों की भीड़ रही। अधिकारियों ने खुद ही हर रूट पर बसें उपलब्ध कराई। जबकि कर्मचारी यात्रियों को बसों में बैठाने का काम करते रहे।

पीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज के अधिकारियों ने 310 बसों को रिजर्व पहले से ही कर रखा था। परीक्षा छूटने के समय से पहले ही सभी रूट के लिए तीन-तीन बसों को दोनों बस अड्डों पर लगा दिया गया था। पुराना बस अड्डे पर सबसे अधिक छात्र मुरादाबाद व बदायूं, एटा की ओर के रहे। जबकि सेटेलाइट बस अड्डे पर शाहजहांपुर, जलालाबाद, हरदोई, कटरा, बीसलपुर, पीलीभीत, साइड के रहे।

वहीं पुराना बस अड्डे पर उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों की संख्या रोज की तुलना में अधिक रही। शाम छह बजे तक बरेली व रुहेलखंड डिपो की 30 बसों को उत्तराखंड भेजा गया। जबकि उत्तराखंड से आने वाली बसों से भी यात्री भरकर गए। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी, एआरएम बरेली डिपो राम बाबू यादव, एआरएम कार्मिक चीनी प्रसाद, चेकिंग प्रभारी भुवनेश्वर कुमार के साथ पुराने बस अड्डे पर बैठे रहे। जबकि सेटेलाइट बस एआरएम रुहेलखंड के साथ सेवा प्रबंधक संजीव यादव को लगाया गया था।

chat bot
आपका साथी