बिना अनुमति हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाकर फंसे दूल्हे राजा, जान‍िए क्या की गलती

आंवला के सेंधा के ब्रजपाल इफको में मजदूरी करते है। उनका पुत्र महेश दिल्ली की किसी कंपनी में प्रबंधक है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 02:24 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 02:24 PM (IST)
बिना अनुमति हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाकर फंसे दूल्हे राजा, जान‍िए क्या की गलती
बिना अनुमति हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाकर फंसे दूल्हे राजा, जान‍िए क्या की गलती
जेएनएन, बरेली: आंवला के सेंधा के ब्रजपाल इफको में मजदूरी करते है। उनका पुत्र महेश दिल्ली की किसी कंपनी में प्रबंधक है। अलीगढ़ की ऋतु पटेल से उसकी शादी दो दिन पूर्व आंवला में हुई थी। इसके बाद में नवविवाहिता व अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए महेश ने गुडग़ांव की किसी कंपनी से हेलीकॉप्टर बुक कराया बताया जाता है। हेलीकॉप्टर कंपनी ने बरेली से आंवला के ग्राम सेंधा के समीप उतारने के लिए उससे तीन लाख रुपये भी वसूले। फिलहाल प्रशासन ने उस मामले को गंभीरता से लिया है। एसडीएम विशू राजा ने बताया कि जिस हेलीकॉप्टर से दंपती आये थे उसको उतरने की अनुमति नहीं ली गयी थी। सेंधा के एक व्यक्ति अनुमति लेने आये थे उन्हें संबंधित विभागों से एनओसी लाने को कहा था। विभागों को सीधे भी पत्र लिखा गया था लेकिन कहीं से भी जबाब नहीं आया। इसलिए अनुमति जारी नहीं की गयी थी। उसके बाद भी हेलीकॉप्टर उतारा गया जो कि नियम विरुद्ध है। इसलिए उन्हें नोटिस जारी किये जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि उनसे पूछा जाएगा कि उन्‍होंने संबंधित विभागों की एनओसी क्‍यों नहीं दिखाई। दूसरी बात यह कि यदि हेलीपैड से लेकर अन्‍य तमाम व्‍यवस्‍थाएं कैसे कराई गईं। जबकि अनुमत‍ि के बाबत उन्‍हें सारी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पहले ही कह दिया गया था। 
chat bot
आपका साथी