Today in City 04 June : बरेली शहर में आज होंगे ये कार्यक्रम, जानें कहां लगा है वैक्सीनेशन कैंप

Today in City 04 June बरेली को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शुक्रवार को शहर में कई आयोजन होने हैं।इनमें खास वैक्सीनेशन कैंप है पुराने बस अड्डे पर सुबह 10 बजे से लगेगा।इसके अलावा नगर निगम की टीम शहर की गलियों और मुहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम करेगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:35 AM (IST)
Today in City 04 June : बरेली शहर में आज होंगे ये कार्यक्रम, जानें कहां लगा है वैक्सीनेशन कैंप
जिला कृषि अधिकारी राजकीय बीज भंडारों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को परखेंगे।

बरेली, जेएनएन। Today in City 04 June : बरेली को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शुक्रवार को शहर में कई आयोजन होने हैं।इनमें खास वैक्सीनेशन कैंप है, पुराने बस अड्डे पर सुबह 10 बजे से लगेगा।इसके अलावा नगर निगम की टीम शहर की गलियों और मुहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम करेगी।प्रशासनिक अधिकारी कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी राजकीय बीज भंडारों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को परखेंगे। 

निरीक्षण

- राजकीय बीज भंडारों का जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरीक्षण सुबह 10 बजे।

प्रदर्शन

- महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन मुफ्त लगाए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन पूर्वाह्न 11 बजे।

वैक्सीनेशन 

- पुराना बस अड्डा पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप सुबह 10 बजे।

chat bot
आपका साथी