Today in City 03 June : बरेली शहर में आज होंगे कई खास कार्यक्रम, जानिये कहां लगा है कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

Today in City 03 June बरेली शहर में गुरुवार को सुबह से ही कई आयोजन होने हैं। इनमें कई कार्यक्रम खास हैं।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है।बरेली के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर गुरुवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन होगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:08 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:08 AM (IST)
Today in City 03 June : बरेली शहर में आज होंगे कई खास कार्यक्रम, जानिये कहां लगा है कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
कैंप की खास बात यह है कि यहां पर टीका लगवाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

बरेली, जेएनएन। Today in City 03 June : बरेली शहर में गुरुवार को सुबह से ही कई आयोजन होने हैं। इनमें कई कार्यक्रम खास हैं।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है।बरेली के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर गुरुवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन होगा।यहां पर लोग जाकर कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकते हैं।कैंप की खास बात यह है कि यहां पर टीका लगवाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।कैंप में पहुंचकर ही रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण एक साथ हो जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना किट का वितरण करेंगे।

गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण

- गेहूं क्रय केंद्रों का अपर जिलाधिकारी प्रशासन व जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा डेलापीर मंडी, नरियावल मंडी का निरीक्षण पूर्वाह्न 11 बजे।

वैक्सीनेशन कैंप

- पुराना रोडवेज बस अड्डे में कोविड वैक्सीनेशन कैंप सुबह 10 बजे।

वर्चुअल बैठक

- जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ना सर्वे को लेकर अधिकारियों, चीनी मिल के साथ वर्चुअल बैठक दोपहर एक बजे।

कोरोना किट वितरण

- कांग्रेसियों द्वारा सेवा सत्याग्रह अभियान के तहत कोरोना किट का वितरण दोपहर दो बजे वार्ड 11 में।

chat bot
आपका साथी