रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विभागों का टाइम टेबल तय, आज से ऑनलाइन क्लास

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लास 5 अगस्त से शुरू हो जाएंगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:48 PM (IST)
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विभागों का टाइम टेबल तय, आज से ऑनलाइन क्लास
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विभागों का टाइम टेबल तय, आज से ऑनलाइन क्लास

बरेली, जेएनएन : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लास 5 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को केमेस्टी, एमबीए, माइक्रो बायोलजी, बीएड, फार्मेसी, इंजीनियरि‍ग, एमसीए सहित ज्यादातर विभागों ने ऑनलाइन क्लास का शिड्यूल जारी कर दिया।

विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि सभी शिक्षक गूगल मीट से स्नातक प्रथम और अंतिम वर्ष को छोड़ अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास लेंगे। उन्होंने बताया कि 20 फीसद सिलेबस का ई-कंटेंट तैयार करने के लिए बुधवार और गुरुवार को दोपहर तीन बजे से ऑनलाइन वेबिनार होगा। जिसमें एक्सपर्ट शिक्षकों को कंटेंट के वीडियो-वीडियो लेक्चर बनाने, एडिङ्क्षटग, ऑडियो बनाने के साथ-साथ कई प्रमुख चीजें बताई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से केंद्रीय पोर्टल के लिए कई विषयों का ई-कंटेंट बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसके लिए कमेटी बना दी गई है। चूंकि एंथ्रोपॉलिजी विषय विश्वविद्यालय में नहीं है, उस संबंध में शासन को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।  

chat bot
आपका साथी