कान्हा उपवन: ये गाय है क‍िसी और की, इसे ले गया कोई और है Bareilly News

गाय ले जाने वाले का मोबाइल नंबर रिकार्ड से लिया क्योंकि उसने अपना आधार कार्ड दिया था। मामले की सूचना बजरंग दल हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 08:50 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 01:48 PM (IST)
कान्हा उपवन: ये गाय है क‍िसी और की, इसे ले गया कोई और है Bareilly News
कान्हा उपवन: ये गाय है क‍िसी और की, इसे ले गया कोई और है Bareilly News

बरेली, जेएनएन : सीबीगंज स्थित कान्हा उपवन से गाय स्वामी की गाय को कोई और छुड़ा ले गया। गाय स्वामी के गुरुवार सुबह कान्हा उपवन पहुंचने पर इसका खुलासा हुआ, तो पीड़ित नगर निगम पहुंचे। यहां उनकी अफसरों से मुलाकात नहीं हो सकी। फिर स्वयं ही कान्हा उपवन से आरोपित का नंबर लेकर बात की, तो दबाव में आरोपित गाय को कुदेशिया फाटक पर छोड़कर भाग गया। सूचना पर इज्जतनगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
इज्जतनगर क्षेत्र के कंजादासपुर स्थित आलोक नगर मैदान से बुधवार को नगर निगम की टीम ने विजय चौहान की गाय को पकड़ा। फिर गाय को सीबीगंज स्थित कान्हा उपवन भेज दिया। मिंटू सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह जब विजय चौहान कान्हा उपवन पहुंचे, तो कान्हा उपवन के कर्मचारियों ने गाय को किसी अन्य के छुड़ाकर ले जाने की बात कही। इस पर वह भी मौके पर पहुंचे। गाय ले जाने वाले का मोबाइल नंबर रिकार्ड से लिया, क्योंकि उसने अपना आधार कार्ड दिया था। मामले की सूचना बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के शिवम वर्मा ने बताया कि दबाव बनाने पर आरोपित गाय कुदेशिया फाटक स्थित पेट्रोल पंप पर छोड़ भागा। सूचना पर इज्जतनगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

शेल्टर होम में पशुओं से क्रूरता के आरोप का आॅड‍ियो वायरल 

बेसहारा पशुओं को संरक्षण देने के लिए शासन स्तर पर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। वास्तविक स्थिति यह है कि पशुओं को संरक्षित करने के बजाए उनके साथ क्रूरता बरती जा रही है।
ऐसा ही एक मामले का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें चौबारी स्थित पीएफए शेल्टर होम में कार्यरत चौकीदार और पूर्व सहयोगी के बीच बातचीत की जा रही है। वायरल ऑडियो में चौकीदार का आरोप है की शेल्टर होम प्रशासन बेसहारा पशुओं को एक समय चारा देता है। यही नहीं शेल्टर के भीतर जीवों के साथ क्रूरता की स्थिति यह है कि बंदर के बच्चों को कुत्तों के लिए छोड़ दिया जाता है। वे उन्हें मारकर खा रहे हैं। आरोप यह भी है कि शेल्टर होम में कर्मचारियों की मौजूदगी में जीवों को बचाने का प्रयास तक नहींे किया जाता। ऑडियो में पीएफए के शेल्टर प्रभारी के बारे में कहा गया है कि वह जीवों का इलाज तक नहीं कराते। उधर ऑॅडियो वायरल होने के बाद अभी तक इस गंभीर मामलें में कोई भी आधिकारिक कार्रवाई नही हुई है।

मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत आने पर जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे। - ईश शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त
मेरे विरोधियों ने साजिश के तहत इस प्रकार का ऑडियो वायरल किया है। जबकि ऑडियो में लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। - धीरज पाठक, रेस्क्यू प्रभारी, शेल्टर होम
शाम को रोजाना नशे की हालत में होता हूं और इसी दौरान मुझसे फोन पर बात करके इस तरह के ऑडियो वायरल किए जा रहे है। - धनपाल साहू, चौकीदार, शेल्टर होम

chat bot
आपका साथी