Development : जर्मनी और जापान की तकनीक से स्मार्ट होगा शहर Bareilly News

250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम प्रस्ताव पास होने के बाद अब स्मार्ट सिटी के काम जमीन पर उतारने की तैयारी तेज हो गई। शहर को विदेशी तकनीक पर स्मार्ट बनाने की तैयारी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 01:22 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 01:22 PM (IST)
Development : जर्मनी और जापान की तकनीक से स्मार्ट होगा शहर Bareilly News
Development : जर्मनी और जापान की तकनीक से स्मार्ट होगा शहर Bareilly News

जेएनएन, बरेली : 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम प्रस्ताव पास होने के बाद अब स्मार्ट सिटी के काम जमीन पर उतारने की तैयारी तेज हो गई। शहर को विदेशी तकनीक पर स्मार्ट बनाने की तैयारी है। इसके लिए दस जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी। विदेशी कंपनी आमंत्रित की जाएंगी।

गुरुवार को कमिश्नरी में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में हैंडीक्राफ्ट प्रमोशन सेंटर, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल (आइसीसी) सेंटर आदि के प्रस्तावों पर मुहर लगी। शहर को इंदौर की तर्ज पर विकसित करने के लिए जर्मनी, जापान आदि देशों की कंपनियों की मदद ली जाएगी। टेंडर के बाद श्रेष्ठ कार्य व अनुभव रखने वाली कंपनी से अनुबंध कर काम तेजी से शुरू किए जाने की तैयारी है। नगर निगम ने इस पर होमवर्क शुरू कर दिया।

प्राथमिकता में रहेंगे ये काम : जो प्रमुख काम अब कतार में हैं उनमें ब्रांडिंग, विज्ञान और जनसंपर्क कार्य लगभग एक करोड़ रुपये से होंगे। इसके लिए बेंगलुरू की कंपनी से बात चल रही है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, सिटी सर्विलांस सिस्टम, ई-गवर्नेस, सिंगल ¨वडो क्लीयरेंस, स्मार्ट पार्किग, इंवायरमेंटल सेंसर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डाटा डिजिटलाइजेशन आदि काम भी होंगे।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं। टेंडर प्रक्रिया दस जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। एडवांस तकनीक के साथ धरातल पर काम होगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए प्रयासरत हैं।

-सैमुअल पॉल एन, सीईओ, बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी

chat bot
आपका साथी