Terror Funding :बरेली से तार जुडने के बाद ई-टिकटिंग के पुराने मामलों का मांगा ब्योरा, मचा हड़कंप Bareilly News

ई-टिकटिंग के जरिये आतंकी फंडिंग के तार बरेली से जुडऩे के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और साइबर सेल की टीमों ने जांच शुरू कर दी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 11:51 AM (IST)
Terror Funding :बरेली से तार जुडने के बाद ई-टिकटिंग के पुराने मामलों का मांगा ब्योरा, मचा हड़कंप Bareilly News
Terror Funding :बरेली से तार जुडने के बाद ई-टिकटिंग के पुराने मामलों का मांगा ब्योरा, मचा हड़कंप Bareilly News

बरेली, जेएनएन : ई-टिकटिंग के जरिये आतंकी फंडिंग के तार बरेली से जुडऩे के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और साइबर सेल की टीमों ने जांच शुरू कर दी। जंक्शन, इज्जतनगर दोनों ही जगहों से पिछले एक वर्ष में ई-टिकटिंग से जुड़े मामलों का ब्योरा मांगा गया है।

18 फरवरी को दिल्ली में आरपीएफ ने ई-टिकटिंग के जरिए आतंकी फंडिंग के आरोप में 59 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरपीफ का दावा था कि गिरोह के तार बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमीयत उल मुजाहिद्दीन (जेयूएमडी) से जुड़े हैं। ई टिकटिंग के जरिये प्रत्येक वर्ष 50 से 100 करोड़ रुपये जुटाकर आतंकी संगठन को भेजे जाते हैं। प्रकरण की जांच कर रहे आरपीएफ महानिदेशक अरुण कुमार ने टिकट कालाबाजारी से जुड़े पुराने रिकार्ड सभी आरपीएफ पोस्ट से तलब किए हैं।

अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइबी) इज्जतनगर के प्रभारी मयंक चौधरी ने बताया कि वर्ष 2019 में सीआइबी इज्जतनगर एवं उसके अधीन सब यूनिट (लालकुआं, कासगंज) में रेल ई-टिकट को लेकर पकड़े गए मामलों का ब्योरा मांगा गया, जिसकी रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने बताया कि सीआइबी ने 2019 में रेलवे संपत्ति की चोरी समेत आठ मामलों का खुलासा करते हुए नौ अपराधियों को जेल भेजा। जिसमें काशीपुर स्टेशन पर रेलवे के ही सीनियर बुकिंग क्लर्क को भी पकड़ा गया था।

30 मामलों में 36 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

रेलवे टिकट कालाबाजारी के 30 मामलों का खुलासा करते हुए 36 टिकट दलालो को जेल भेजा गया था। जिनके पास से 2,68,757 रुपये की 222 ऐसे टिकटों की बरामदगी की गई है जिन पर यात्रा की जानी शेष थी। बताया कि ई-टिकट से जुड़े पुराने मामलों को एक बार फिर से देखा जा रहा है।

आज दे सकता है साइबर सेल अपनी रिपोर्ट 

दिल्ली में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद पांच फोन नंबर बरेली के मिले थे। जिनकी मदद ई टिकटिंग में ली जा रही थी। जानकारी के बाद आरपीएफ बरेली ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, दो नंबरों की पुष्टि की जा रही। इन नंबरधारकों के बारे में मोबाइल कंपनियों से डिटेल मांगी गई है। जोकि गुरुवार को मिल सकती है। साइबर सेल भी सुराग जुटी रही है।  

chat bot
आपका साथी