भोग लगा लिया भगवान हनुमान का आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर में पंच पर्व का द्वितीय दिवस नरक चतुर्दशी धूमधाम और परंपरागत तरीके से मन

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 11:42 PM (IST)
भोग लगा लिया भगवान हनुमान का आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर में पंच पर्व का द्वितीय दिवस नरक चतुर्दशी धूमधाम और परंपरागत तरीके से मना। हनुमान भक्तों ने यह त्योहार हनुमान जयंती के रूप में मनाया, जिससे सुबह से शुरू हुआ मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

भक्तों ने विधि विधान से हनुमान जी का पूजन किया। फिर लड्डू और रोट का भोग लगाया। इस मौके पर शहर में कई जगह विभिन्न विशेष कार्यक्रम भी हुए, जिसमें करगैना स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर और बमन पुरी स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में भोग का कार्यक्रम हुआ। बमनपुरी में कार्यक्रम का शुभारंभ शाम छह बजे हुआ। भक्तों ने पहले संगीतमय सुंदर कांड लवकुश के निर्देशन में किया। उसके बाद हनुमान चालीसा और आरती हुई। फिर भक्तों में प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें मुनीश शर्मा, राकेश शंखधार, अमित अरोड़ा, प्रभाकर शर्मा, श्रीराम शंखधार आदि मौजूद रहे। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में भी देर रात तक भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने रोट और भोग के साथ ही मनौती मांगते हुए चोला भी चढ़ाया।

chat bot
आपका साथी