जल्द हो जाएगा बरेली-आंवला रेल ट्रैक का विद्युतीकरण Bareilly News

नए साल से बरेली-चंदौसी-मुरादाबाद ट्रैक पर भी इलेक्टिक इंजन दौड़ेंगे। आंवला से बरेली के बीच ट्रैक के विद्युतीकरण चल रहा है जो दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 05:56 PM (IST)
जल्द हो जाएगा बरेली-आंवला रेल ट्रैक का विद्युतीकरण Bareilly News
जल्द हो जाएगा बरेली-आंवला रेल ट्रैक का विद्युतीकरण Bareilly News

जेएनएन, बरेली : नए साल से बरेली-चंदौसी-मुरादाबाद ट्रैक पर भी इलेक्टिक इंजन दौड़ेंगे। आंवला से बरेली के बीच ट्रैक के विद्युतीकरण चल रहा है, जो दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। चंदौसी से आंवला के बीच का कार्य पूरा कर लिया गया है।

मुरादाबाद से चंदौसी होकर बरेली तक लाइन का विद्युतीकरण कार्य जुलाई में शुरू हुआ था। आंवला तक का काम दो दिन पहले पूरा हो गया। इस पर इंजन का सफल ट्रायल भी किया। बरेली तक का कार्य दिसंबर से पहले ही पूरा करने की तैयारी है। इस रूट पर लंबे समय तक कोयले के इंजन चले थे। फिर डीजल इंजन आए। उम्मीद है कि जल्द ही बरेली से चंदौसी-मुरादाबाद व अलीगढ़ के बीच डीजल की जगह इलेक्टिक इंजन दौड़ेंगे। इसके बाद ट्रैक काठगोदाम तक जुड़ जाएगा। लालकुआं से काठगोदाम तक भी विद्युतीकरण कार्य चल रहा है।

chat bot
आपका साथी