दूसरे दिन भी मेजबानों ने किया निराश

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 08:24 PM (IST)
दूसरे दिन भी मेजबानों ने किया निराश

जागरण संवाददाता, बरेली : 60वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी बरेली के खिलाड़ियों ने निराश किया। एक भी टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। क्वार्टर फाइनल से ही उनको प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। वहीं, इलाहाबाद और लखनऊ के खिलाड़ियों का जलवा प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कायम रहा। टेबल टेनिस और बैडमिंटन के मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

टेबल टेनिस सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल इलाहाबाद ने जीता। इस ग्रुप में वाराणसी दूसरे और मुरादाबाद तीसरे स्थान पर रहा। सब जूनियर बालक वर्ग में भी इलाहाबाद के खिलाड़ी छाए रहे। इस ग्रुप में इलाहाबाद प्रथम, आगरा दूसरे और तीसरे स्थान लखनऊ की टीम रही। सीनियर बालक और बालिका वर्ग भी इलाहाबाद के खिलाड़ियों का जादू बरकरार रहा। दोनों ग्रुप में इलाहाबाद ने फाइनल जीता। बालिका वर्ग कानपुर और मुरादाबाद द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग में आगरा और कानुपर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

बैडमिंटन में दो फाइनल बुधवार को खेले गए। सब जूनियर बालिका वर्ग लखनऊ प्रथम रहा। इलाहाबाद दूसरे और सहारनपुर तीसरे स्थान पर रहा। सब जूनियर बालक वर्ग में गोरखपुर प्रथम, इलाहाबाद द्वितीय और तृतीय स्थान पर कानपुर रहा। क्रीड़ा प्रभारी नईम अहमद ने बताया कि गुरुवार को बैडमिंटन में सीनियर बालक और बालिका वर्ग के फाइनल खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान जिला क्रीड़ा सचिव जीआइसी प्रधानाचार्य आरके सिंह, डॉ. अचल कुमार मिश्रा, केपी सिंह यादव, दिनेश राठौर, सुरेश बाबू मिश्रा और ओमकार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी