बीसलपुर के शिव मंदिर में साधु की हत्या से मचा हड़कंप, मंदिर का पुजारी फरार Pilibhit News

बीसलपुर के शिव मंदिर में एक साधु की निर्मम हत्या होने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में साधु का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 11:00 AM (IST)
बीसलपुर के शिव मंदिर में साधु की हत्या से मचा हड़कंप, मंदिर का पुजारी फरार Pilibhit News
बीसलपुर के शिव मंदिर में साधु की हत्या से मचा हड़कंप, मंदिर का पुजारी फरार Pilibhit News

पीलीभीत, जेएनएन : बीसलपुर में पीलीभीत मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में एक साधु की निर्मम हत्या होने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में साधु का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेे लिया है। पुलिस घटना के बाद से फरार मंदिर के पुजारी रमेश की तलाश कर रही है । 

 स्थानीय लोगों के अनुसार साधु ब्रह्मचारी अक्सर भ्रमण करते रहते थे। वह कभी अयोध्या तो कभी मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार जाया आया करते थे। अभी करीब एक सप्ताह पहले ही वह तीर्थ स्थलों से भ्रमण करके वापस लौटे थे। वह कहां के रहने वाले थे, इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है।

मौके पर पहुंचे सीओ धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला अचानक विवाद का लग रहा है। साधु का किसी बात को लेकर पुजारी से विवाद होने की संभावना है, जिसके चलते तैश में आकर पुजारी ने कुछ लोगों की मदद से लाठी व धारदार हथियार का प्रहार करके साधु की हत्या कर दी। फरार पुजारी की तलाश की जा रही है। उसके पकड़ में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।  

chat bot
आपका साथी