क्यूआर बताएगा कितना बिल, ओटीएस में कितनी छूट

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सूबे के उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड तैयार किया है। इस कोड को एंड्रायड या स्मार्ट फोन के एप स्कैनर के जरिये स्कैन कर पंजीकृत उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बिल संबंधी वो सब जानकारी ले सकेंगे जिसके लिए समय खर्च कर बिजली सब स्टेशन तक जाने की जरूरत पड़ती है। जैसे- ओटीएस में कितनी छूट मिलेगी? आनलाइन कहां बिल जमा किया जा सकेगा? मूलधन या ब्याज कितना है? क्यूआर कोड के जरिए एकमुश्त समाधान योजना संबंधी अहम जानकारी मिलेगी। आम दिनों में भी बिल संबंधी जानकारी के लिए एक अन्य क्यूआर कोड जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:25 PM (IST)
क्यूआर बताएगा कितना बिल, ओटीएस में कितनी छूट
क्यूआर बताएगा कितना बिल, ओटीएस में कितनी छूट

जागरण संवाददाता, बरेली: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सूबे के उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड तैयार किया है। इस कोड को एंड्रायड या स्मार्ट फोन के एप स्कैनर के जरिये स्कैन कर पंजीकृत उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बिल संबंधी वो सब जानकारी ले सकेंगे, जिसके लिए समय खर्च कर बिजली सब स्टेशन तक जाने की जरूरत पड़ती है। जैसे- ओटीएस में कितनी छूट मिलेगी? आनलाइन कहां बिल जमा किया जा सकेगा? मूलधन या ब्याज कितना है? क्यूआर कोड के जरिए एकमुश्त समाधान योजना संबंधी अहम जानकारी मिलेगी। आम दिनों में भी बिल संबंधी जानकारी के लिए एक अन्य क्यूआर कोड जारी किया गया है।

शहरी या ग्रामीण इलाका चुनकर भरनी होगी खाता संख्या

एंड्रायड एप से स्कैन कर इसकी पूरी जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। ऐसा करते ही यूपीपीसीएल वेबसाइट पर एकमुश्त समाधान योजना का पेज खुल जाएगा। इसमें शहरी या ग्रामीण इलाका चुनकर खाता संख्या भरनी होगी। इसके बाद श्रेणीवार सभी जानकारी मिल जाएगी। ओटीएस में मूलधन पर कितना विलंब शुल्क और इस पर कितनी छूट इसकी जानकारी मिलने के बाद उपभोक्ता सीधे बिल भी जमा कर सकेंगे।

आनलाइन बिल देखने के लिए भी क्यूआर कोड

केवल एकमुश्त समाधान योजना ही नहीं, बल्कि आम दिनों में भी बिजली बिल संबंधी जानकारी लेने के लिए क्यूआर कोड है। हालांकि इसका क्यूआर कोड केवल बरेली के शहरी इलाके का ही है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और उपभोक्ता खाता संख्या फीड करने के बाद बिजली बिल और बकाया संबंधी जानकारी मिल जाएगी। हालांकि मोबाइल नंबर पर अभी यह सुविधा पहले से है।

वर्जन.

क्यूआर कोड के जरिए एकमुश्त समाधान योजना में ज्यादा से ज्यादा लोग बिना बिजली सब स्टेशन पर आए जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आम दिनों में बिल की जानकारी के लिए बरेली शहर में भी एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है।

- संजय जैन, मुख्य अभियंता, एमवीवीएनएल, बरेली जोन

chat bot
आपका साथी