कारोबारी संजीव गर्ग हत्‍याकांड के साजिशकर्ताओं तक पहुंची पुलिस, हत्‍यारों की तलाश में हो रही छापेमारी

डीजीपी मुकुल गोयल द्वारा मामले की लगातार अपडेट लेने के चलते एसएसपी एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी मामले में मीडिया से बचते दिखे। हालांकि पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करते समय कई चौंकाने वाले मामले सामने आने वाले हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 07:39 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 07:39 AM (IST)
कारोबारी संजीव गर्ग हत्‍याकांड के साजिशकर्ताओं तक पहुंची पुलिस, हत्‍यारों की तलाश में हो रही छापेमारी
संजीव गर्ग हत्याकांड अनावरण के काफी नजदीक पुलिस पहुंच गई है।

बरेली, जेएनएन। संजीव गर्ग हत्याकांड अनावरण के काफी नजदीक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस के हाथ जहां साजिशकर्ता लग गए हैं। वहीं अब केवल वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए सोमवार को पूरे दिन कई जगहों पर छापेमारी की गई। डीजीपी मुकुल गोयल द्वारा मामले की लगातार अपडेट लेने के चलते एसएसपी, एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी मामले में मीडिया से बचते दिखे। हालांकि पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करते समय कई चौंकाने वाले मामले सामने आने वाले हैं। डीजीपी द्वारा मानीटरिंग किए जाने के चलते पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

पुलिस जांच में अभी तक जो भी तथ्य सामने आए हैं वह मामले को काफी गुमराह करने वाले हैं। दरअसल पत्नी, रिश्तेदारों व कंपनी के लोगों के अलग-अलग बयान से पुलिस उलझ रही है। लेकिन बेटे द्वारा सीसीटीवी फुटेज में देखी गई गाड़ी की शिनाख्त से काफी हद तक पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के माडल टाउन निवासी प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक संजीव गर्ग की हत्या मामले में अभी जहां पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। जिसके दम पर जल्द ही पुलिस घटना का अनावरण कर सकती है।

20 जनवरी को उद्यमी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वहीं जांच में जुटी कई थानों समेत क्राइम ब्रांच टीम को कई साक्ष्य मिले है। पुलिस ने फैक्ट्री से लेकर प्रेमनगर तक रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में संजीव गर्ग की गाड़ी फतेहगंज पश्चिमी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दिखी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस जहां साजिशकर्ता पुलिस के हत्थे लग गया है तो वहीं हत्या को अंजाम देने वाला हत्यारा अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए सोमवार को कई जगहों पर छापेमारी की गई। मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, एसपी क्राइम मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। जो कि हर पहलु पर गंभीरता से जांच कर रही है। घटना वाली रात पत्नी को संजीव ने बिजनेस डील के चलते किसी होटल में होने की जानकारी दी थी। वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर उद्यमी फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के आसपास काफी देर नजर आए हैं।

70 गाड़ियों में एक गाड़ी व दो लोगों को हुई पहचान: उद्यमी की हत्या मामले में कुल 70 गाड़ियों को ट्रेस किया गया था। संभागीय परिवहन विभाग से इसकी जानकारी मांगी गई थी। इन गाड़ियों में से एक गाड़ी की पहचान हो चुकी है। इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज में संजीव के साथ दिखे दो लोगों की भी पहचान हो गई है। बेटे डा. शुभम गर्ग ने दोनों लड़कों की शिनाख्त करने के साथ उनके पिता के संपर्क में होने की बात स्वीकारी है। दोनों लड़कों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा साढू के लड़कों के अलावा अन्य कई रिश्तेदारों व फैक्ट्री कर्मचारियों से पुछताछ की गई है।

एसएसपी बोले- जल्‍द होगा अनावरण: एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि संजीव गर्ग हत्याकांड में कई तथ्य हाथ लगे हैं। हर पहलु में पुलिस जांच कर रही है। कई लोगों के बयान लिए गए हैं। लगभग जांच हो चुकी है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी