जबरन दुकान बंद कराई तो होगी जेल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:54 PM (IST)
जबरन दुकान बंद कराई तो होगी जेल

जागरण संवाददाता, बरेली। मंगलवार को होने वाले महाबंद को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। संवेदनशील इलाकों में जहां आरएएफ व पीएसी फ्लैग मार्च करेगी, वहीं सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आएंगे। सोमवार रात एसपी सिटी ने इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद करने वालों पर तो कार्रवाई नहीं होगी लेकिन जो जबरन दुकान बंद कराएंगे, उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्हें जेल भी भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह से ही पुलिस टीमें पूरे शहर के हालातों पर नजर रखेंगी। शरारती तत्वों पर भी नजर रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी सिटी का कहना है कि बारादरी इलाके में आरएएफ के जवान अपनी पैनी नजरें रखेंगे, जबकि अन्य क्षेत्रों की जिम्मेदारी पीएसी के जवान उठाएंगे। आरएएफ व पीएसी के साथ थाने की पुलिस भी मौजूद रहेगी।

chat bot
आपका साथी