बरेली में नगर निगम गेट से बच्चा चोरी प्रकरण में पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज, तलाश जारी

Bareilly Nagar Nigam नगर निगम गेट से बच्चा चोरी प्रकरण में कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी हाथ लगा है। नगर निगम गेट के आगे एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक मुंह ढका हुआ संदिग्ध एक बैग लेकर भागता दिखाई दे रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 12:00 PM (IST)
बरेली में नगर निगम गेट से बच्चा चोरी प्रकरण में पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज, तलाश जारी
बरेली में नगर निगम गेट से बच्चा चोरी प्रकरण में पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज, तलाश जारी

बरेली, जेएनएन। Bareilly Nagar Nigam : नगर निगम गेट से बच्चा चोरी प्रकरण में कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी हाथ लगा है। नगर निगम गेट के आगे एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक मुंह ढका हुआ संदिग्ध एक बैग लेकर भागता दिखाई दे रहा है। संदिग्ध पहले बरेली कालेज की ओर से होते हुए अग्निशमन कार्यालय के रास्ते से सिविल लाइंस की ओर जाते दिखा। फायर कार्यालय व कार बाजार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के चलते पुलिस को कोई खास सफलता अभी तक नहीं मिली है।

14 अक्टूबर को नगर निगम गेट के पास पन्नी तानकर रहने वाले रिक्शा चालक इंद्रपाल का एक माह का बेटा चोरी हो गया था। मामले में कोतवली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी लेकिन, नगर निगम गेट के पास लगा सीसीटीवी खराब होने के चलते कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस तफ्तीश में जुटी रही। 15 दिन बार नगर निगम गेट के आगे एक स्थान पर लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध सीसीटवी में कैद दिख रहा था।

वह बेहद ही तेजी से भाग रहा है लेकिन, उसने मुंह ढक रखा है। आगे की कैमरे फिर खराब मिले जिससे संदिग्ध की पहचान में कोतवाली पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। इधर, बच्चे के स्वजन ने पैतृक जनपद जाने की इच्छा जताई। इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्वजन को जांच होने तक रोका गया है।

chat bot
आपका साथी