बरेली के व्यस्त बाजारों में अब लोगों को नहीं होगी दिक्कत, नगर निगम बाजारों मेंं लगाएगा बायोडाइजेस्टर मोबाइल टॉयलेट

स्त बाजारों और मलिन बस्तियों में शौचालय की दिक्कत को खत्म करने के लिए नगर निगम ने चार मोबाइल टॉयलेट खरीद रहा है। ये दो से चार सीट वाले होंगे। बजट जारी करते हुए अधिकारियों ने पहले चरण में 40 लाख खर्च करने का लक्ष्य रखा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:10 PM (IST)
बरेली के व्यस्त बाजारों में अब लोगों को नहीं होगी दिक्कत, नगर निगम बाजारों मेंं लगाएगा बायोडाइजेस्टर मोबाइल टॉयलेट
कुतुबखाना बाजार, श्यामगंज बाजार, बड़ा बाजार और शास्त्री मार्केट में मोबाइल टायलेट का इस्तेमाल होना है।

बरेली, जेएनएन। व्यस्त बाजारों और मलिन बस्तियों में शौचालय की दिक्कत को खत्म करने के लिए नगर निगम ने चार मोबाइल टॉयलेट खरीद रहा है। ये दो से चार सीट वाले होंगे। बजट जारी करते हुए अधिकारियों ने पहले चरण में 40 लाख खर्च करने का लक्ष्य रखा है। मोबाइल टॉयलेट के लिए बाजार में सर्वे भी पूरा हो चुका है। बाजार खुलने के बाद इन्हें खड़ा किया जाएगा और बंद होने के बाद हटा लिया जाएगा। जलकल महाप्रबंधक आरके यादव के मुताबिक कुतुबखाना बाजार, श्यामगंज बाजार, बड़ा बाजार और शास्त्री मार्केट में मोबाइल टायलेट का इस्तेमाल होना है। बायोडाइजेस्टर होने की वजह से इन टॉयलेट से बदबू नहीं उठेगी। तैयार है कि शौचालय से निकलने वाले पानी का उपयोग पेड़ों की सिंचाई के लिए भी किया जा सकता है। महापौर डॉ. उमेश गौतम के मुताबिक स्मार्ट शहर में स्मार्ट मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। शहर को जल्द ही सहूलियत मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी