UP Police : बरेली मंडल में फील्ड डयूटी से बाहर रहेंगे उम्रदराज और बीमार पुलिसकर्मी Bareilly News

बीमार व 55 वर्ष की उम्र पार कर चुके पुलिस कर्मचारियों को अस्पताल रैपिड एक्शन टीम क्वारंटाइन स्थल आरोपितों की गिरफ्तारी से दूर रखा जाएगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 04:00 PM (IST)
UP Police : बरेली मंडल में फील्ड डयूटी से बाहर रहेंगे उम्रदराज और बीमार पुलिसकर्मी Bareilly News
UP Police : बरेली मंडल में फील्ड डयूटी से बाहर रहेंगे उम्रदराज और बीमार पुलिसकर्मी Bareilly News

बरेली, जेएनएन । कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते पुलिस विभाग में 55 वर्ष पार कर चुके कर्मियों को फील ड्यूटी से हटाया है। जिले में ऐसे करीब 300 पुलिसकर्मी है। डीआईजी ने गाइडलाइन जारी कर ऐसे पुलिसकर्मियों से कार्यालय, थाना या अन्य कार्य लेने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी राजेश पांडे ने बताया कि बीमार व 55 वर्ष की उम्र पार कर चुके पुलिस कर्मचारियों को अस्पताल रैपिड एक्शन टीम क्वारंटाइन स्थल आरोपितों की गिरफ्तारी से दूर रखा जाएगा।

यूपी 112 के पुलिसकर्मी भी गाइडलाइन का अनुपालन करेंगे। डीआईजी ने बताया कि बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें डायबिटीज, फेफड़े की बीमारी ह्रदय रोग आदि हैं। उन्हें फील्ड ड्यूटी से दूर रखा जाएगा। क्वारेंटाइन व आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल दंगा नियंत्रण उपकरणों, थ्री लेयर मास्क, पीपीपीई किट, मेडिकल ग्लब्स के साथ तैनात रहेंगे। मंडल के सभी जिलों में 1250 से अधिक पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है। 

chat bot
आपका साथी