आज ट्रेन से करना हो सफर तो पहले देख लें टाइम टेबल, नहीं तो होंगे परेशान

उत्तर रेलवे लगातार दूसरे दिन यानी सोमवार को भी मेगा ब्लॉक लेगा। दस दौरान दो दर्जन से ज्‍यादा रेलगाडियां प्रभावित रहेंगी।

By Edited By: Publish:Mon, 13 May 2019 11:41 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 11:42 AM (IST)
आज ट्रेन से करना हो सफर तो पहले देख लें टाइम टेबल, नहीं तो होंगे परेशान
आज ट्रेन से करना हो सफर तो पहले देख लें टाइम टेबल, नहीं तो होंगे परेशान
जेएनएन, बरेली : उत्तर रेलवे लगातार दूसरे दिन यानी सोमवार को भी मेगा ब्लॉक लेगा। मुरादाबाद मंडल इस दौरान चार सेक्शन पर काम कराएगा। इससे पहले रविवार को भी मेगा ब्लॉक लिया गया था। मेगा ब्लॉक के अंतर्गत हापुड़-मुरादाबाद, बरेली-शाहजहांपुर और शाहजहांपुर से आलमनगर स्टेशन सेक्शन में ब्लॉक अवध असम एक्सप्रेस (15910) गुजरने के बाद शुरू होगा। वहीं, मुरादाबाद और बरेली जंक्शन के बीच दोपहर सवा बारह से शाम सवा छह बजे के बीच काम होगा। यहां ब्लॉक जम्मूतवी-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस (12208) गुजरने के बाद लिया जाएगा। कुल सात घंटे के ब्लॉक में कुछ ट्रेनें रद तो कई लेट रहेंगी। जिसमें जंक्शन से होकर जाने वाली पैसेंजर समेत तीन ट्रेन शामिल हैं। काशी, दुर्गियाना समेत ये ट्रेन प्रभावित मेगा ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। इसके तहत काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14258) करीब सवा घंटा देरी से नई दिल्ली से रवाना होगी। वहीं, दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर (54056) दिल्ली से दो घंटा देरी से रवाना की जाएगी। इसके अलावा चार ट्रेन रास्ते में किन्हीं स्टेशनों पर रोकी जाएंगी। इनमें दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) एक घंटा, काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (15044), बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (14236) पौन घंटा रोकी जाएगी। इन पैसेंजर गाड़ियों पर असर सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर (55045 और 55046) रोजा और शाहजहांपुर के बीच रद रहेगी। वहीं, प्रयाग घाट और बरेली के बीच चलने वाली पैसेंजर (54377 और 54388) पूर्णत: रद रहेगी। इसके अलावा अलग-अलग रूट की करीब आधा दर्जन ट्रेन भी आंशिक रद की हैं। वहीं, ब्लॉक के चलते स्पेशल ट्रेन और तय शेड्यूल के अंदर देरी की वजह से आने वाली ट्रेन प्रभावित होगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी