तिथि बढ़ी लेकिन परेशानी नहीं हुई खत्म

जागरण संवाददाता, बरेली : छात्रों की परेशानी को देखते हुए शासन ने छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि तो त

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 09:50 PM (IST)
तिथि बढ़ी लेकिन परेशानी नहीं हुई खत्म

जागरण संवाददाता, बरेली : छात्रों की परेशानी को देखते हुए शासन ने छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि तो तीस नवंबर कर दी लेकिन छात्रों की मुसीबत तब भी खत्म नहीं हुई। फॉर्म में अल्पसंख्यक छात्रों को विकल्प ही नहीं आया जिसके चलते सैकड़ों अल्पसंख्यक छात्र छात्रवृत्ति का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।

छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पहले 31 अक्टूबर थी। उस वक्त तक विश्वविद्यालय के कई रिजल्ट नहीं आ सके थे। बरेली से लेकर मुरादाबाद के कई कॉलेजों में छात्रों ने मांग उठाई कि छात्रवृत्ति फॉर्म की तिथि बढ़ाई जाए। बाद में विश्वविद्यालय के कुलसचिव एके सिंह ने शासन के समक्ष मुद्दा रखा। उसके बाद तिथि 30 नवंबर की की गई लेकिन छात्रों की परेशानी फिर भी कम नहीं हुई हैं। सैकड़ों छात्र शिकायतें लेकर कॉलेजों में पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी