आइये आज दो मिनट का मौन रखकर कोरोना से जान गंवाले वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें

Dainik Jagran Sarva Dharma prayer कोरोना महामारी ने लोगों को ऐसे जख्म दिए हैं जो शायद ही कभी भर सकें। कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में बरेली के लोगों ने जान गंवाई है। किसी ने अपने माता-पिता को खोया है तो किसी नेे बेटे-बेटी को खो दिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:33 AM (IST)
आइये आज दो मिनट का मौन रखकर कोरोना से जान गंवाले वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें
अंतरराष्ट्रीय शायर वसीम बरेलवी के शब्दों में कोविड संक्रमण से क्षति उठाने वाले परिवारों को श्रद्धांजलि

बरेली, जेएनएन।Dainik Jagran Sarva Dharma prayer : कोरोना महामारी ने लोगों को ऐसे जख्म दिए हैं जो शायद ही कभी भर सकें। कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में बरेली के लोगों ने जान  गंवाई है। किसी ने अपने माता-पिता को खोया है तो किसी नेे अपने बेटे और बेटी को खो दिया।किसी ने अपने रिश्तेदारों को खोया है।लेकिन ये महामारी ऐसी है कि कोई भी एक दूसरे के यहां जाकर शोक संवेदना तक प्रकट नहीं कर पाया। ऐसे में दैनिक जागरण ने लोगों से सर्वधर्म प्रार्थना सभा करने की अपील की है।इसके तहत सभी जाति, धर्म और आयु वर्ग के लोग बुधवार नौ जून को सुबह 9 बजे जहां हैं वहीं खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके साथ ही जो लोग कोरोना से अभी जंग लड़ रहे हैं, उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करेंगे। 

‘नौ जून को जब नौ दिन के बजे

कुछ ऐसा वफा का जोश रहे

दो मिनट को जो भी जहां भी हो

बस मौन रखे खामौश रहे...’

मशहूर शायर वसीम बरेलवी की चंद लाइनों में दैनिक जागरण के सर्वधर्म प्रार्थना सभा का मर्म है। संक्रमण की वजह से बरेली ने कई समाजसेवी, व्यवसायी, डॉक्टर, प्रशासकीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि को खो दिया। अब श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार का दिन चुना गया है। इसमें आपकी सहभागिता जरूरी है..

एडीजी बरेली जोन अवनीश चंद ने इसे एक अच्छी पहल बताया है। कहा कि दैनिक जागरण की सार्थक पहल में पूरा पुलिस विभाग सहयोगी है। हमें अपनों के लिए दो मिनट मौन रखकर उन्हें याद करना चाहिए। आइजी रमित शर्मा ने कहा कि परिवारों को असीम क्षति हुई। इन्हें कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं सर्वधर्म सभा के आयोजन में सहभागी हूं। लोगों से मौन रखने के लिए अपील करता हूं।

बरेली कमिश्नर आर रमेश कुमार ने कहा कि मैं इस आयोजन में सहभागी हूं। ये आयोजन सभी लोगों का है। उन्हें इसका हिस्सा बनना चाहिए। मेरी अपील है कि लोग दो मिनट के लिए ठहरकर मौन जरूर रखे। डीएम बरेली नितीश कुमार ने कहा कि हम उनका दर्द समझ सकते हैं,जिन्होंने इस महामारी में अपनोंं को खोया है।उनके संबल लिए श्रद्धांजलि सभा में हम लोग मौजूद रहेंगे।लोगों को हिम्मत देनी चाहिए।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि संक्रमितों ने बहुत लड़ाई लड़ी, कई हार गए। कुछ उभरकर जिंदगी की दौड़ में आगे आ गए। हमें जिंदगी की लड़ाई को हारने वालों को भूलना नहीं है। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देनी है। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि अपनों को याद करने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता।  दैनिक जागरण के इस प्रयास में पूरा शहर साथ है। 

chat bot
आपका साथी