पीलीभीत के पूरनपुर में पेंटून पुल के पास तेंदुआ पहुंचने से मची भगदड़

पीलीभीत के पूरनपुर में निर्माणाधीन पेंटून पुल के पास अचानक दो तेंदुए पहुंच गए। इससे वहां काम करने वाले मजदूरों में खलबली मच गई। रात भर आग जलाकर मजदूर सुरक्षा करते रहे। शारदा नदी की धार में वर्तमान समय में पेंटून पुल बनाने का काम किया जा रहा है।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:31 PM (IST)
पीलीभीत के पूरनपुर में पेंटून पुल के पास तेंदुआ पहुंचने से मची भगदड़
पूरनपुर में पेंटून पुल के पास तेंदुआ पहुंचने से मची भगदड़

बरेली जेएनएन : पीलीभीत के पूरनपुर में निर्माणाधीन पेंटून पुल के पास अचानक दो तेंदुए पहुंच गए। इससे वहां काम करने वाले मजदूरों में खलबली मच गई। रात भर आग जलाकर मजदूर सुरक्षा करते रहे।

शारदा नदी की धार में वर्तमान समय में पेंटून पुल बनाने का काम किया जा रहा है। कई मजदूरों को लगाया गया है, जो रात के समय वहीं रुक रहे हैं। सोमवार की रात दस बजे के करीब अचानक दो तेंदुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर पेंटून पुल के पास पहुंच गए। उन्होंने बेसहारा पशु पर हमला कर दिया। आहट पर वहां रात के समय मौजूद मजदूरों की नजर पड़ी तो उनमें भगदड़ मच गई। मजदूरों ने इसकी सूचना ठेकेदार को दी। ठेकेदार ने वहां पहुंचकर हजारा पुलिस को अवगत कराया। पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने काफी देर तक शोर शराबा किया। इसके बाद तेंदुआ वहां से हटे। दहशत के चलते मजदूर रात भर आग जलाते रहे। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अभियंता हरस्वरूप ने बताया कि तेंदुआ पहुंचे थे, जिनको शोर शराबा कर भगाया गया। उन्होंने बताया कि जंगल सटा होने से वन्यजीवों की कभी कभार हो जाती है।

chat bot
आपका साथी