Indian Railway News : आज से चलेंगी सात समर स्पेशल ट्रेनें, जानिये ट्रेनों के आने और जाने का समय

Indian Railway News उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल मंगलवार से सात समर स्पेशल ट्रेनों का संचलान करने जा रहा है। इन ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर किया गया है। मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेनों को एक तरफ ही संचालित किया जा रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 08:09 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 08:09 AM (IST)
Indian Railway News : आज से चलेंगी सात समर स्पेशल ट्रेनें, जानिये ट्रेनों के आने और जाने का समय
पहली ट्रेन दिल्ली से मुज्जफरपुर (04474) के लिए मंगलवार को चलेगी।

बरेली, जेएनएन। Indian Railway News : उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल मंगलवार से सात समर स्पेशल ट्रेनों का संचलान करने जा रहा है। इन ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर किया गया है। मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों को केवल एक तरफ ही संचालित किया जा रहा है। पहली ट्रेन दिल्ली से मुज्जफरपुर (04474) के लिए मंगलवार को चलेगी। जो दिल्ली से रात 11 बजे चलेगी और मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, आदि स्टेशन पर होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी।

ठीक इसी प्रकार गाडी संख्या 04478 जो कि दिल्ली से सहरसा तक जाएगी। इस ट्रेन को बुधवार के लिए दिल्ली से रात 11 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, होते हुए सहरसा स्टेशन पर पहुंचेगी। इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित होंगे।

04480 नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 5.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन को मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी जं., फैजाबाद जं., अयोध्या, वाराणसी जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इसी प्रकार 04482 नई दिल्ली -सीतामढ़ी समर स्पेशल 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन रात 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी जं., फैजाबादजं., अयोध्या, वाराणसी जं पर ठहराव दिया गया है।

04484 नई दिल्ली - दरभंगा समर स्पेशल 30 अप्रैल की रात नाइ दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान जं., छपरा, मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं में ठहराव दिया गया गई।

04486 दिल्ली - कटिहार समर स्पेशल 30 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे चलकर दो मई को भोर में चार बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन को हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान जं., छपरा, समस्तीपुर जं. बरौनी, बेगूसराय में ठहराव दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी