छह से आठ हजार रुपये में कैसे चलाएं खर्च

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 07:41 PM (IST)
छह से आठ हजार रुपये में कैसे चलाएं खर्च

जागरण संवाददाता, बरेली: बरेली कॉलेज के अस्थाई शिक्षकों ने यूजीसी की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतनमान देने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने सोमवार को प्रबंध समिति सचिव देवमूर्ति से मुलाकात कर समस्याओं से अंवगत कराया। जिस पर सचिव ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान अस्थाई शिक्षकों ने कहा कि कॉलेज उन्हें सिर्फ छह माह के वेतन का ही भुगतान करता है। हर माह बमुश्किल से छह से आठ हजार रुपये ही मिलते हैं। इतना कम वेतन और वो भी साल भर में महज छह महीना मिलता है। इस हाल में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल है। उन्होंने मांग किया कि यूजीसी की ओर से निर्धारित 21 हजार पांच सौ रुपये वेतन मिले। अस्थाई शिक्षकों की बातें सुनकर सचिव देवमूर्ति ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याएं दूर होंगी। प्रबंध समिति के सदस्यों की सहमति से मानदेय में बढ़ोतरी के साथ कार्यकाल बढ़ाने का भी निर्णय किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. अजीम, डॉ. चंद्रपाल सिंह, डॉ. राजीव यादव, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. रुचि सक्सेना, डॉ. आसिफ खान, डॉ. राजेश दुबे, डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ. अनुज गंगवार, डॉ. प्रियंका, डॉ. राजेश, डॉ. विकास, डॉ. शिव, डॉ. देवदत्त आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी