प्रशासन के हेल्पिंग हैंड बनेंगे पार्षद, खुराफातियों के फोटो खींचकर भेजेंगे

बरेली शहर में स्वच्छता और विकास के लिए जूझने वाले पार्षद अब प्रशासन के भी सहयोगी बनेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:24 AM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:24 AM (IST)
प्रशासन के हेल्पिंग हैंड बनेंगे पार्षद, खुराफातियों के फोटो खींचकर भेजेंगे
प्रशासन के हेल्पिंग हैंड बनेंगे पार्षद, खुराफातियों के फोटो खींचकर भेजेंगे

बरेली (जेएनएन): बरेली शहर में स्वच्छता और विकास के लिए जूझने वाले पार्षद अब प्रशासन के भी सहयोगी बनेंगे। पार्षद केवल नगर निगम की गतिविधि तक सीमित रहने के बजाय सरकारी कार्यक्रमों में योगदान और अपराध की रोकथाम में भी महती भूमिका निभाएंगे। रविवार को डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी पहली बार निगम के सभी पार्षदों से एकसाथ रूबरू हुए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में पार्षदों से साफ कहा कि क्षेत्र आपका है, शहर आपका है, स्थानीय लोगों में पहुंच और पकड़ आपकी है। मोबाइल में सेव कराए अपने नंबर

डीएम व एसएसपी ने सभी पार्षदों को अपने मोबाइल नंबर सेव कराए। कहा कि मनचलों, खुराफातियों और बिना कारण बाइक दौड़ाने वालों के फोटो खींचें। सीधे उन्हें वाट्सएप करें, तुरंत कार्रवाई होगी। डीएम ने पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी वार्ड के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा पार्षद ने उठाया सभासद मुद्दा

बैठक के बीच में ही भाजपा के वरिष्ठ पार्षद ने अपने आमंत्रण पत्रों पर सभासद संबोधन का मुद्दा उठाया। पार्षद ने कहा कि थानों में पार्षदों को बैठने तक को नहीं पूछा जाता। डीएम ने कहा कि सभासद संबोधन त्रुटिवश प्रकाशन में हुआ था। सभी पार्षद सम्मानित हैं। एसएसपी ने भी भरोसा दिया कि सभी थाना प्रभारियों को पार्षदों को उचित सम्मान देने और उनकी बात सुनने के निर्देश जारी किए जाएंगे। देर तक चली बैठक

बैठक में डीएम व एसएसपी ने पार्षदों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध या खुराफात की फोटो खींचकर सीधे डीएम और एसएसपी को भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी