और छोटी हो जाएगी हार्ड डिस्क-मेमोरी कार्ड

मैटेरियल स्टोरेज डिवाइस का साइज और छोटा होगा, जबकि क्षमता बढ़ेगी। नैनो टेक्नोलॉजी के जरिये प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 02:51 AM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 11:37 AM (IST)
और छोटी हो जाएगी हार्ड डिस्क-मेमोरी कार्ड
और छोटी हो जाएगी हार्ड डिस्क-मेमोरी कार्ड
जासं, बरेली : मैटेरियल स्टोरेज डिवाइस का साइज और छोटा होगा, जबकि क्षमता बढ़ेगी। नैनो टेक्नोलॉजी के जरिये प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। रिसर्च पूरा होने पर मोबाइल, लैपटॉप की मेमोरी बढ़ाई जा सकेगी। दरअसल, साल-दर-साल ज्यादा स्टोरेज वाले डिवाइस की मांग बढ़ रही है। इसलिए इस क्षेत्र में संभावना भी ज्यादा है। रविवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एकेडमिक रिसर्च इन इंजीनिय¨रग, मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रो. लक्ष्मी ने यह बातें कहीं। प्रो. लक्ष्मी बंगलुरु के बीएमएस इंजीनिय¨रग कॉलेज से हैं। तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत मेंटर बीएमएस कॉलेज से प्रो. गिरधरजी, प्रो. पारूल मिश्रा, प्रो. सुमा लक्ष्मी का दल रुविवि आया है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि भविष्य साल-दो साल में ही डिवाइस की स्टोरेज क्षमता अब की अपेक्षा डेढ़-दो गुनी हो जाएगी। एक-दो वर्ष पहले आठ जीबी की स्टोरेज क्षमता वाले फोन आते थे। आज जो मोबाइल आ रहे हैं, उनकी स्टोरेज कई गुना बढ़ चुकी है। इसकी क्षमता और बढ़ाने पर काम चल रहा है। कांफ्रेस में डॉ. विनय ऋषिवाल समेत कई शिक्षक, छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
chat bot
आपका साथी