पीलीभीत के कोल्ड स्टोरेज में हुआ गैस का रिसाव, इंजीनियरों ने रोका बड़ा हादसा

पीलीभीत के कोल्ड स्टोरेज में गैस लीक होने के बाद होने वाले एक बड़े हादसे को इंजीनियरों ने टाल दिया है। जिसके बाद प्रशासन और स्टोरेज के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 01:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 05:53 PM (IST)
पीलीभीत के कोल्ड स्टोरेज में हुआ गैस का रिसाव, इंजीनियरों ने रोका बड़ा हादसा
पीलीभीत के कोल्ड स्टोरेज में हुआ गैस का रिसाव, इंजीनियरों ने रोका बड़ा हादसा

पीलीभीत, जेएनएन। Gas leak in Pilibhit : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोल्ड स्टोरेज में अचानक अमोनिया गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी तत्काल काेल्ड स्टोरेज के कर्मचारियाें ने प्रशासन को दी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अफसर सहित दमकल विभाग की गाडियां पहुंच गई। वहीं कोल्ड स्टोरेज के इंजीनियरों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि अफसरों का कहना है कि वह मामले की जांच कराएंगे। वहीं गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल सका है।

राहगीरों में मची अफरा तफरी

शहर के गैस चौराहा के निकट एक कोल्ड स्टोेरेज बना हुआ है। जिसमें मंगलवार को अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव की जानकारी कोल्ड स्टाेरेज के कर्मचारियों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। वहीं कोल्ड स्टोरेज के पास से गुजरने वाले राहगीरों मेें भी अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर पहुंची दमकल की गाडी़

जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एएसपी, सीओ सिटी, अग्निशमन अधिकारी सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच कोल्ड स्टोरेज में इंजीनियर ने तत्परता से गैस का रिसाव रोक लिया। जिसके बाद प्रशासन सहित सभी ने राहत की सांस ली।

गैस रिसाव से कोई नुकसान फिलहाल नहीं हुआ है। अगर कोल्ड स्टोरेज के इंजीनियर तत्परता नहीं बरतते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस बात की जांच कराई जाएगी कि गैस रिसाव क्यों और कैसे हुआ? वहां इस तरह का हादसा होने पर सुरक्षा एवं बचाव के क्या इंतजाम हैं? अतर सिंह, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी  

chat bot
आपका साथी