सीएए व एनआरसी पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सरकार को दी ये नसीहत Shahjahanpur News

जरूरत देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की थी लेकिन सरकार ने बिना तैयारी सीएए व एनआरसी लागू कर दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 09:20 PM (IST)
सीएए व एनआरसी पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सरकार को दी ये नसीहत Shahjahanpur News
सीएए व एनआरसी पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सरकार को दी ये नसीहत Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन : जरूरत देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की थी, लेकिन सरकार ने बिना तैयारी सीएए व एनआरसी लागू कर दिए, जिससे देश अराजकता की आग में झुलस रहा है। सरकार को चाहिए कि जिद छोड़कर इस पर जनता से संवाद कायम करे। सरकार को यह नसीहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने दी। 

शाहजहांपुर के दिल्ली वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संवाद से किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। सीएए व एनआरसी ऐसे मुद्दे नहीं हैं जिन पर बात नहीं हो सकती।

सरकार की मंशा पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दिलाना है, लेकिन सिर्फ किसी धर्म को निशाना बनाना गलत है। दिल्ली में कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि तैयारियों में कुछ कमी रह गई थी। पार्टी अपनी बात जनता तक नहीं पह़ुंचा सकी। मंथन चल रहा है।

आने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी जनता से संपर्क कर अपनी बात उन तक पहुंचा रही हैं। खुर्शीद ने कहा कि राजनीति के अलावा वह बच्चों की शिक्षा के लिए भी काम कर रहे हैं। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के 60 स्कूल संचालित हैं। इस वर्ष 20 और स्कूल शुरू हो जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी