भाजपा नेता समेत सात पर पुलिस का शिकंजा, मुकदमा दर्ज

रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर भाजपाई व व्यापारी में जमकर मारपीट हो गई।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:31 AM (IST)
भाजपा नेता समेत सात पर पुलिस का शिकंजा, मुकदमा दर्ज
भाजपा नेता समेत सात पर पुलिस का शिकंजा, मुकदमा दर्ज
बरेली, जेएनएन : रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर भाजपाई व व्यापारी में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में व्यापारी घायल हो गया। दोनों पक्षों ने तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तीन नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध बलवा, जानलेवा हमला रंगदारी ,मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीगंज स्लीपर रोड के गली नंबर 5 निवासी हरीश गुप्ता के पुत्र अनुज गुप्ता की खलीलपुर रोड पर दो दुकानें हैं। दुकान पर अनुज का छोटा भाई विनीत भी बैठता है। शनिवार रात करीब दस बजे विनीत दुकान बंद कर अपने घर जाने को निकला, जैसे ही वह स्लीपर रोड पर गली नंबर 4 के पास पहुंचा ही था कि बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री राहुल गुप्ता उर्फ (मल्लू) और गौरव चौधरी उर्फ (विशी),सोनू ठाकुर उसके चार अन्य साथी पीड़ित पर हमलावर हो गए, जिसमें विनीत घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक श्रीकात द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपित घरों से फरार थे। इसके बाद पीड़ित विनीत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने राहुल गुप्ता, गौरव चौधरी, सोनू ठाकुर व चार अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर आरोपित पक्ष राहुल गुप्ता का कहना है कि दूसरे पक्ष के अनुज गुप्ता व विनीत ने उनसे तीन लाख रुपये उधार लिए थे। उधार के रुपए मागने के लिए मेरी मा अनुज के घर पहुंची तो मारपीट की गई। वो बात करने विनीत के पास पहुंचा तो रास्ते में घेर कर मारपीट का आरोप लगा दिया। जो आरोप गलत है। मेरी मा बबली गुप्ता ने भी घटना की तहरीर कल रात थाने में दी, मगर पुलिस ने मेरी मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस घटना की जाच कर रही है।
chat bot
आपका साथी