जंक्शन में मारपीट, गालीगलौज में स्टेशन अधीक्षक समेत तीन मुरादाबाद तलब

नोट जंक्शन का फोटो ले लीजिएगा बरेली जेएनएन जंक्शन में गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 02:34 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:08 AM (IST)
जंक्शन में मारपीट, गालीगलौज में स्टेशन अधीक्षक समेत तीन मुरादाबाद तलब
जंक्शन में मारपीट, गालीगलौज में स्टेशन अधीक्षक समेत तीन मुरादाबाद तलब

बरेली, जेएनएन : जंक्शन में गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय से लेकर स्टेशन परिसर में कई घंटों हंगामा चला। स्टेशन अधीक्षक पर यूनियन द्वारा लेटर पैड फाड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाया तो स्टेशन अधीक्षक ने सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट, जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए जीआरपी को लिखित तहरीर दी। दोनों ओर से तहरीर दिए जाने के मामले की खबर मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों को हुई। मामले में सीनियर डीओएम नवीन कुमार ने स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, चीफ यार्ड मास्टर को बुकऑफ कर ( काम न करने की हिदायत देकर) शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल कार्यालय तलब किया है।

गुरुवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया था। शाखा सचिव साबिर हुसैन का आरोप है कि अधीक्षक ने लेटर पैड पर मांगों को पढ़कर उसे फाड़ दिया। आरोप है कि स्टेशन अधीक्षक ने कोई मांग पूरी न होने व कार्यालय से निकल जाने को कहा। जबकि मांग पत्र में कर्मचारियों की समस्या, रेलवे कालोनी आदि से संबंधित मांग थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यूनियन नेताओं और स्टेशन अधीक्षक में कहासुनी और धक्का मुक्की भी हो गई। स्टेशन परिसर में हंगामा और मारपीट की सूचना पर जीआरपी, आरपीफ मौके पर पहुंची। ढाई घंटे चले हंगामे के बाद दोनों ओर से जीआरपी को तहरीर दी गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। जिन्हें स्टेशन अधीक्षक ने निराधार बताया है। वहीं यूनियन के सचिव साबिर हुसैन का कहना है कि यदि स्टेशन अधीक्षक माफी नहीं मांगते तो धरना-प्रदर्शन, ट्रेनों का संचालन भी रोका जाएगा। जिसके संबंध में यूनियन के मुख्यालय को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीएमओ ने तीनों को बुकऑफ करके कार्यालय तलब किया है। स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ लामबंद हुई यूनियन

स्टेशन अधीक्षक द्वारा मनमानी किए जाने, शिकायत लेकर कार्यालय जाने पर गाली गलौज करने के आरोप में जहां उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने जीआरपी को तहरीर दी है। वहीं खलासी ट्रेन लाइटिग के कमलेश कुमार रजक ने भी जीआरपी को जाति सूचक गाली गलौज किए जाने को लेकर तहरीर दी है। यूनियन के लोग सरकार के आदेशों के विपरीत मांग कर रहे थे, जिसे पूरा किया जाना संभव नहीं है। लगाए गए सभी आरोप निराधार है। - सत्यवीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक स्टेशन मास्टर द्वारा ड्यूटी में भेदभाव किया जा रहा है। इसके साथ ही बिना ड्यटी किए ही लोगों को पूरा भुगतान किया जा रहा है। हम लोगों द्वारा कोई गलत कार्य या अभद्रता नहीं की गई। - रवींद्र कुमार, स्टेशन मास्टर

chat bot
आपका साथी