केसीसी पर लिया डेढ़ लाख का लोन, कर्जा न चुका पाने पर खुदकशी की

कर्ज न चुका पाने से परेशान अधेड़ किसान ने फंदे पर झूलकर खुदकशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 01:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 01:30 PM (IST)
केसीसी पर लिया डेढ़ लाख का लोन, कर्जा न चुका पाने पर खुदकशी की
केसीसी पर लिया डेढ़ लाख का लोन, कर्जा न चुका पाने पर खुदकशी की

जेएनएन, बदायूं : कर्ज न चुका पाने से परेशान अधेड़ किसान ने फंदे पर झूलकर खुदकशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी लालाराम (50) पुत्र निरोत्तम शुक्रवार शाम घर से खेत की रखवाली करने की बात कहकर निकले थे। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें तलाशते हुए खेत पहुंचे। वहां लालाराम का शव एक पेड़ पर फंदे पर झूल रहा था। ग्राम प्रधान तहसीलदार ङ्क्षसह ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ट्रैक्टर के लिए लिया था डेढ़ लाख रुपये का लोन

परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि मृतक ने कुछ समय पहले ट्रैक्टर के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर एक बैंक से डेढ़ लाख रुपये का कर्जा लिया था। इसके अलावा गांव के लोगों से भी 50 हजार रुपये ले रखे थे। जिसकी वह अदायगी नहीं कर पा रहा था। कुछ कर्ज चुकाने के लिए लालाराम ने अपनी थोड़ी जमीन भी बेची थी। कर्ज न चुका पाने के चलते वह कुछ समय से तनावग्रस्त रहने लगा था और नशा भी करता था। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार का कहना है कि किसान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जा सकेगी।

इंस्पेक्टर बोले, पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे

आत्महत्या की जानकारी मिली थी। किसी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -कुशलवीर सिंह, इंस्पेक्टर सहसवान  

chat bot
आपका साथी