निजी कॉलेजों में भरेंगी एलएलबी की सीटें

जागरण संवाददाता, बरेली: निजी कॉलेजों में खाली पड़ी एलएलबी की सीटों पर दाखिले का रास्ता साफ हो गया है।

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 09:52 PM (IST)
निजी कॉलेजों में भरेंगी एलएलबी की सीटें

जागरण संवाददाता, बरेली: निजी कॉलेजों में खाली पड़ी एलएलबी की सीटों पर दाखिले का रास्ता साफ हो गया है। कॉलेज विज्ञापन निकालकर सीधे छात्रों का प्रवेश ले सकते हैं, मगर प्रवेश परीक्षा में बैठे छात्रों को दाखिले में वरीयता देनी होगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति की ओर से मंगलवार को बुलाई गई आपात बैठक में प्रवेश समिति ने दाखिले को हरी झंडी दे दी।

दरअसल रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी लॉ कॉलेजों में एलएलबी की सीटें खाली हैं। चंदौसी के मॉडर्न लॉ पब्लिक कॉलेज ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर खाली सीटों पर सीधे प्रवेश की मांग की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कुलपति ने मंगलवार को सभी कॉलेजों में एलएलबी में दाखिले के लिए प्रवेश समिति की आपात बैठक बुलाई। बैठक सिर्फ एलएलबी मुद्दे को लेकर ही हुई। समिति ने विचार विमर्श के बाद सभी कालेजों को अपने स्तर से प्रवेश करने का अधिकार दे दिया। शर्त रखी गई है कि वे विज्ञापन निकालकर ही प्रवेश लेंगे। इसके अलावा अगर कोई छात्र विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठा है तो उसे दाखिला में ंवरीयता देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर कुलसचिव अशोक सिंह, प्रो. वीपी सिंह, प्रो. बीआर रस्तोगी, डॉ. राजेश चौहान, डॉ. प्रेमवाल सिंह, डॉ. सुधीर वर्मा, डॉ. आरती सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी