बिजली कनेक्शन नहीं हुआ तो लगाएं फोन या करें वाट्सएप

अगर आपके भी गांव, आबाद मजरे या शहर के किसी मुहल्ले में बिजली सप्लाई ही नहीं पहुंची है तो अपना फोन उठा लीजिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 02:22 AM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 02:22 AM (IST)
बिजली कनेक्शन नहीं हुआ तो लगाएं फोन या करें वाट्सएप
बिजली कनेक्शन नहीं हुआ तो लगाएं फोन या करें वाट्सएप

जेएनएन, बरेली : अगर आपके भी गांव, आबाद मजरे या शहर के किसी मुहल्ले में बिजली सप्लाई ही नहीं पहुंची है तो अपना फोन उठा लीजिए। एक कॉल या वाट्सएप मैसेज कर बताइए कि किस क्षेत्र में अब तक बिजली नहीं पहुंची। इसके 24 घंटे के अंदर बिजली विभाग के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे। 20 दिसंबर से पहले गांव या आबाद मजरे तक विद्युत लाइन बिछाकर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत लाइन बिछाने के बाद घरों-घरों तक बिजली कनेक्शन देने का काम अगले चरण में होगा।

110 गांव-मजरों तक बिजली पहुंचाने की योजना

जिले के 1071 गांव और मजरों में सौभाग्य के दौरान बिजली पहुंचाई गई। इसके बाद 94 और जगह बिजली सप्लाई पहुंची। अब 20 दिसंबर से पहले 110 और गांवों में बिजली पहुंचाने की योजना है।

कोई गांव-मजरा न छूटे इसलिए प्लान

सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने के लिए वैसे तो बिजली महकमे ने खुद सर्वे करवाया था। बावजूद इसके सेंसर कोड न होने या सर्वे में कोताही के चलते कोई गांव या मजरा छूटने की आशंका रहती है। ऐसे में इलाकाई जनप्रतिनिधियों के अलावा कंट्रोल रूम बनाकर दो मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का प्लान तैयार किया गया।

इन नंबरों पर बताएं

कंट्रोल रूम में कॉल करने के लिए 7055587782 मोबाइल नंबर है। वहीं, वाट्सएप पर मैसेज 8700829316 नंबर पर किया जा सकता है।

बोले अधिकारी

कॉल या वाट्सएप कर बता सकते हैं कि कहां बिजली सप्लाई नहीं पहुंच सकी है। सुबह दस से शाम पांच बजे तक इन नंबरों पर फोन किया जा सकता है।

-मो. तारिक वारसी, एसई ग्रामीण

chat bot
आपका साथी