शिक्षक चुनाव से पहले ही घमासान शुरू

जागरण संवाददाता, बरेली : छात्र संघ चुनाव भले ही बरेली कॉलेज में ठंडे बस्ते में चला गया हो, लेकिन शिक

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 09:00 PM (IST)
शिक्षक चुनाव से पहले ही घमासान शुरू

जागरण संवाददाता, बरेली : छात्र संघ चुनाव भले ही बरेली कॉलेज में ठंडे बस्ते में चला गया हो, लेकिन शिक्षकों की राजनीति जोरों पर है। बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के चुनाव से पहले ही घमासान शुरू हो गया है। शुक्रवार को चुनाव को लेकर हुई बैठक में शिक्षकों का एक गुट शामिल नहीं हुआ। अब यह माना जा रहा है कि यह गुट चुनाव का भी बहिष्कार भी कर सकता है। हालांकि शुक्रवार को चुनाव अधिकारी बना दिए गए हैं और वो जल्द चुनाव की तिथियां निर्धारित करेंगे।

बरेली कॉलेज में शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी को लेकर नीरज राठौर गुट चाहता था कि सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया जाए, लेकिन दूसरा गुट इसके लिए तैयार न हुआ। वहीं नीरज राठौर गुट का आरोप था कि उनकी मरजी के बगैर ही कार्यकारिणी निर्णय ले लेती है जो कि नियमानुसार गलत है। वहीं चुनाव कराने के तरीके पर भी भीतरघात चल रहा था। बरेली कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में डॉ. आरबी सिंह, डॉ. यूसी पांडेय, डॉ. एके सक्सेना, डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. बीबी बंसल, डॉ. मंजू सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। वहीं डॉ. आरिफ नदीम को तकनीकी चुनाव अधिकारी बनाया गया है। बैठक में तय हुआ कि जो सेवानिवृत्त शिक्षक पढ़ा रहे हैं उनको भी वोटिंग करने का अधिकार दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. वीपी सिंह, डॉ. स्वदेश सिंह, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. आलोक खरे, डॉ. एमके शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी