Video conferencing : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, भाजपा की बढ़ती ताकत से विरोधी परेशान

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरह कोरोना जैसी महामारी में केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार ने काम किया चुनौती से पार पा रहे उससे भाजपा की ताकत बढ़ी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 09:55 AM (IST)
Video conferencing : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, भाजपा की बढ़ती ताकत से विरोधी परेशान
Video conferencing : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, भाजपा की बढ़ती ताकत से विरोधी परेशान

बरेली, जेएनएन। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरह कोरोना जैसी महामारी में केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार ने काम किया, चुनौती से पार पा रहे, उससे भाजपा की ताकत बढ़ी है। यह विरोधी दल परेशान दिख रहे हैैं। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला संवाद सम्मेलन (वर्चुअल) को संबोधित कर रहे थे।

बुधवार को शाम पांच बजे ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुरू हुए सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार-2 का एक साल हर एतबार से देश और देशवासियों के महत्वपूर्ण है। तमाम बड़ी समस्याओं को हल किया और विकास का नया अध्याय लिखा। जब कोरोना वायरस के चलते संकट की घड़ी आई, तब भी सरकार ने साबित कर दिया कि चुनौतियों से अच्छी तरह पार पाना भी आता है। इससे सरकारों की लोकप्रियता और पार्टी को मजबूती मिली है। उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में सरकार बनने में पिछड़े वर्ग के लोगों का बड़ा योगदान रहा है। यह भी आश्वस्त किया कि पिछड़ों के उत्थान पर कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है, किए भी हैैं। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सुखदीप कश्यप व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरेन्द्र पटेल ने की।

सम्मेलन में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक छत्रपाल सिंह, केसर सिंह, डॉ. डीसी वर्मा, बहोरन लाल मौर्य और बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, नीरेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पूरनलाल लोधी, क्षेत्रीय अध्यक्ष आरएस पाल, क्षेत्रीय महामंत्री सुरेश राठौर समेत 356 लोग जुड़े थे।  

chat bot
आपका साथी