Death Audit : कोरोना संक्रमित को सात घंटे जिला अस्पताल में भर्ती रखने पर शासन ने बिठाई जांच, सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण

डेथ ऑडिट में सामने आया कि महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट 12 बजे आई थी इसके बाद भी शाम सात बजे तक उसे कोविड अस्पताल नहीं भेजा गया। इस मामले में शासन ने सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:21 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:51 PM (IST)
Death Audit : कोरोना संक्रमित को सात घंटे जिला अस्पताल में भर्ती रखने पर शासन ने बिठाई जांच, सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण
Death Audit : कोरोना संक्रमित को सात घंटे जिला अस्पताल में भर्ती रखने पर शासन ने बिठाई जांच, सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण

बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमितों को लेकर अब तक निजी अस्पतालों की लापरवाही सामने आ रही थी। अब जिला अस्पताल भी इसमें शामिल हो गया है। 11 सितंबर को 35 वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में मौत हुई थी। डेथ ऑडिट में सामने आया कि महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट 12 बजे आई थी, इसके बाद भी शाम सात बजे तक उसे कोविड अस्पताल नहीं भेजा गया। इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए शासन से जिला अस्पताल चिकित्साधीक्षक का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही सीडीओ को मामले की बिंदुवार जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

थाना कैंट क्षेत्र के गांव लरखना निवासी ओमवती की 11 सितंबर को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया था। यहां भर्ती किए जाने के बाद तत्काल उनकी ट्रूनेट के जरिए कोविड जांच कराई गई। इसकी रिपेार्ट दिन में 12 बजे पॉजिटिव आई। इसके बाद जिला अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही दिखाते हुए देर शाम तक उन्हें कोविड अस्पताल में उन्हें रेफर नहीं किया। इसके चलते उनकी मौत हो गई। डेथ ऑडिट के बाद शनिवार को जब जिला स्तरीय समीक्षा हुई तो उसमें सवाल खड़े किए गए।

जिले के नोडल अधिकारी ने पूछा कि सात घंटे तक महिला कोविड अस्पताल क्यों नहीं भेजा गया। कहा कि अगर महिला कोविड अस्पताल में भर्ती हो जाती तो संभव था कि उसकी जान बचाई जा सकती थी। कहा कि इस मामले में जिला अस्पताल स्तर से ही लापरवाही प्रतीत हो रही है। उन्होंने सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग को मामले को निर्देशित किया कि महाराणा प्रताप अस्पताल बरेली के मुख्य चिकित्साधीक्षक से स्पष्टीकरण लेकर प्रस्तुत करें।

इसके अलावा जिम्मेदारी तय करें कि महिला की मौत के पीछे जिम्मेदार कौन है। नगर आयुक्त को सर्विलांस सर्वे की जांच इसी मामले में टिप्पणी की है कि महिला देहात क्षेत्र की रहने वाली थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देहात क्षेत्र में सर्विलांस सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में मृतक ओमवती सर्विलांस सर्वे में चिन्हित की हुईं थी या नहीं। सर्विलांस टीम उनके आवास पर पहुंची थी या नहीँ। अगर टीम नहीं पहुंची और तो इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई तय करें।

इस संबंध में जांच की जा रही है। लिखित पत्र जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ओमवती की मौत के पीछे जिम्मेदार कौन है इसकी जांच की जा रही है। जल्द जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। - चंद्र मोहन गर्ग, सीडीओ

chat bot
आपका साथी