Murder : शाहजहांपुर में ढाबे के शौचालय में मिला नेपाली कारीगर का शव, जांच में जुटी पुलिस Shahjahanpur News

जलालाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे में काम करने वाले कारीगर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव ढाबे के शौचालय में पड़ा मिला।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 12:24 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 01:40 PM (IST)
Murder : शाहजहांपुर में ढाबे के शौचालय में मिला नेपाली कारीगर का शव, जांच में जुटी पुलिस Shahjahanpur News
Murder : शाहजहांपुर में ढाबे के शौचालय में मिला नेपाली कारीगर का शव, जांच में जुटी पुलिस Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन। जलालाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे में काम करने वाले कारीगर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव ढाबे के शौचालय में पड़ा मिला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड स्थित एक ढाबे पर नेपाल के जिला जूझी में रहने वाला सत्यराज कारीगरी करता था। बुधवार सुवह सत्यराज का शव ढाबे के शौचालय में पड़ा मिला। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। ढाबे मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ब्रह्मपाल सिंह ने अपने सामने दरवाजा तुड़वाकर शव को बाहर निकलवाया।

ढाबा मालिक सूरज पाल ने बताया कि सत्यराज करीब दस वर्षों से नगर के नौसारा मुहल्ले में किराये पर रह रहा था। करीब पांच वर्षों से ढाबे पर काम कर रहा था। सत्यराज की पत्नी सरिता से पुलिस मामले की जानकारी जुटा

रही है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। 

chat bot
आपका साथी