क्राइम ब्रांच ने बरातियों से भरी बस को घेरा, दूल्हे के पिता समेत 17 को उठाया Bareilly News

तीन वाहनों से बरात शीशगढ़ जा रही थी। बरात सिंधौली चौराहा से आगे निकली तभी सरकारी वाहनों से फर्रुखाबाद क्राइम ब्रांच ने पीछा शुरू कर दिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 09:51 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 09:51 AM (IST)
क्राइम ब्रांच ने बरातियों से भरी बस को घेरा, दूल्हे के पिता समेत 17 को उठाया Bareilly News
क्राइम ब्रांच ने बरातियों से भरी बस को घेरा, दूल्हे के पिता समेत 17 को उठाया Bareilly News

बरेली, जेएनएन : मीरगंज से शीशगढ जा रही बरात को रास्ते में रोक दूल्हे के पिता समेत 17 लोगों को क्राइम ब्रांच ने उठा लिया। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से भी छेड़छाड़ की गई। पुलिस से शिकायत के बाद पता चला कि किसी मामले में फर्रुखाबाद की क्राइम ब्रांच ने सभी को उठाया है। इसके बाद दर्जनों महिलाएं शुक्रवार दोपहर एसएसपी ऑफिस पहुंची और क्राइम ब्रांच पर तमंचे के बल पर बरात में लूटपाट व महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाए। 

मीरगंज के सुजातपुर गांव में कंजड़ों का डेरा है। डेरे में रहने वाले हसमत के बेटे समीर की गुरुवार को शादी थी। समीर होटल में काम करता है। तीन वाहनों से बरात शीशगढ़ जा रही थी। बरात सिंधौली चौराहा से आगे निकली, तभी सरकारी वाहनों से फर्रुखाबाद क्राइम ब्रांच ने पीछा शुरू कर दिया। हाईवे पर नल नगरिया चौराहा के आगे बरात को क्राइम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया और दूल्हे के पिता समेत 17 बरातियों को उठा ले गई। घटना के बाद परिवार की महिलाएं थाने पहुंची तो पता चला कि फर्रुखाबाद की क्राइम ब्रांच उन्हें अपने साथ ले गई है। महिलाओं का आरोप था कि क्राइम ब्रांच ने तमंचे के बल पर महिलाओं से छेड़खानी की और जबरन उनके जेवर भी उतरवा लिए। साथ ही क्राइम ब्रांच उनके परिजनों को किसी झूठे मामले में फंसाने के लिए उठा ले गई है।  

chat bot
आपका साथी